बिज़नेस को चलने के लिए आपके पास अच्छी मनी मैनेजमेंट होनी चाहिए | क्युकी पैसे आपके पास हमेशा नहीं रहेंगे | कई बार बिज़नेस में आप जो पैसे 10 दिन में कमा लेते है, वो पैसे आप एक महीने में नहीं कमाते |

ऐसे में आपको अच्छी मनी मैनेजमेंट स्किल ज़रूरी है | बड़े बिज़नेस के पास अच्छे क्रेडिट के साथ, खूब सारा पैसा होता है | तो बुरे दिन में भी बड़े बिज़नेस के पास एक अच्छा कॅश रिज़र्व होता है, जो बिज़नेस के डूबने से बचा लेता है |

पर छोटे बिज़नेस के लिए बहुत सारा कॅश रिज़र्व नहीं होता है | ऐसे में आपके पास मनी मैनेजमेंट अच्छी होनी चाहिए | ये टिप्स आपको आपके बिज़नेस को सही से चलाने में मदद करेगी |

Money Management करने से पहले क्या करना चाहिए?

बिज़नेस में Money Management के लिए आपको अपने बिज़नेस के खरचों को अच्छे से नज़र में रखें | अपने बिज़नेस के बजट को ज़्यादा बढ़ाये-और-घटाए नहीं |

अपने बिज़नेस के सभी बिल को समय पर भुगतान करे, क्युकी बिज़नेस पेमेंट लेट करने पर ब्याज भी लगता है |

5 Tips for Successful Money Management

1. Cash Flow Statement पर दे ध्यान

कैश फलो का मतलब होता है, आपके बिज़नेस के पैसे का फलो कैसा है? माने पैसे आ रहा है या बिज़नेस से पैसा जा रहा है |

कैश फलो 3 भागों में बाटां गया है |

  • Cash Flow from Operating Activities
  • Cash Flow from Investing Activities
  • Cash Flow from Financing Activities

कैश फलो मैनेजमेंट में आपको अपने बिज़नेस का ऑपरेटिंग कॉस्ट, रिसीप्ट, लोन पेमेंट, रेंटल फीस और एम्प्लोयी सैलरी आती है | आप कैश फलो मैनेजमेंट करते समय इन बताई गयी चीजों पर ध्यान दे |

सुलेख पत्रिका को सब्सक्राइब करें – Sulekh by WhatYouRemind 

2. Operating Cycle को कम करें

Operating Cycle का मतलब होता है किसी भी बिज़नेस का वो समय, जब से वो रॉ मटेरिअल खरीद कर, प्रोडक्ट बना कर, सेल्स से पेमेंट रिसीव करने तक को 1 बिज़नेस Operating Cycle कहा जाता है |

आपके बिज़नेस का Operating Cycle जितना छोटा होगा, उतना ही आपके बिज़नेस के लिए अच्छा होगा | माने आपने प्रोडक्ट बना कर मार्किट में बेच भी दिया और अपने प्रॉफिट को अपने बिज़नेस में फिर से इन्वेस्ट भी कर दिया |

जिस बिज़नेस का Operating Cycle छोटा होता है, उसे बहार से लोन लेने की ज़रूरत नहीं पड़ती | आप अपने बिज़नेस का क्रेडिट स्कोर भी अच्छा कर रहे है |

3. Cost Cutting करे |

अपने कर्मचारियों को नौकरी से निकालना, कोई Cost Cutting नहीं होती | यदि आप बिज़नेस के सही से चलाना चाहते है तो आप कोई अपने कस्टमर को सही में अपने बिज़नेस से जोड़ना होगा |

Cost Cutting का मतलब होता है, वहां पर पैसे बचाये जाये, जहाँ पर आपके बिज़नेस पर कोई बुरा असर नहीं पड़े | कुछ बेहद छोटे, मगर काम के उदाहरण मैं आपको Cost Cutting के लिए दे रहा हूँ |

एक अच्छे ERP सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करे | जहाँ पर आप और आपके कर्मचारी उसे आसानी से एक्सेस कर सके |

पेमेंट मोड वो इस्तेमाल करें जहाँ पर आपको प्लेटफार्म फीस कम लगे और सेटलमेंट टाइम भी कम हो |

4. Idle Cash को करे invest सही से |

यदि आपने बिज़नेस में अच्छा मुनाफा हुआ है तो आप अपने बिज़नेस के प्रॉफिट को (माने Idle cash को) फिर से अपने बिज़नेस में reinvest कर दे |

मैंने बड़े बिज़नेस को देखा है, जो अपने Idle cash से भी मोटा प्रॉफिट कमाते है | आप अपने बिज़नेस के प्रॉफिट को FD, RD, stock, Real state और गवर्नमेंट bonds में भी इन्वेस्ट कर सकते है | मनी मैनेजमेंट का ये बहुत अच्छा तरीका है |

अब गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध – WhatYouRemind Lite 

5. Emergency Fund बनाना भी है जरूरी

किसी बिज़नेस को सही से ऑपरेट करने के लिए, कैश की ज़रूरत पड़ती है | पर कई बार बिज़नेस के पास कैश खत्म हो जाता है | इससे बचने के लिए, बिज़नेस को Emergency Fund बनाना चाहिए |

Emergency Fund आपके बिज़नेस को खराब समय या जब मार्किट शिफ्ट होता है, तब मदद करेगा | दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी Apple के पास भी बहुत मोटा कैश रिज़र्व है | ये पैसा एप्पल को नयी बिज़नेस डील, नयी कंपनी खरीदने और लोन रीपेमेंट में मदद करता है |

निष्कर्ष:

ऊपर बताये गए Money Management tips आपको मदद करेंगे की आप अपने बिज़नेस को अच्छे से प्रॉफिट में चला सकें |

पर इस बात का भी ध्यान रखें कि ये टिप्स सीमित नहीं है | जैसे ही आप अपने बिज़नेस में अनुभव हासिल करेंगे, आप और भी मनी मैनेजमेंट टिप्स जानेंगे |

अब आप हमारे ब्लॉग पर पब्लिश किये आर्टिकल को अपने फ़ोन में पढ़ सकते है, अभी डाउनलोड करें हमारी ad-free ऐप्प को गूगल प्ले-स्टोर से – WhatYouRemind Lite 

बिज़नेस के बारें में इन Topics को भी पढ़िए | आप ज़रूर कुछ नया सीखेंगे |

Leave a Reply