बिना PAN Card के लोन कैसे ले: जानते है दोस्तों, इस महंगाई के दौर में आपको जिस जगह से भी मदद मिले ले लेनी चाहिए | ऐसे में क़र्ज़ लेना बहुत आम बात है |

आपके पास कोई इमरजेंसी आ गयी है, या घर का कोई सदस्य बीमार पड़ गया है | आपको पैसे की आवश्यकता है | ऐसे में आप हमेशा किसी दोस्त या रिश्तेदार के पास पैसों के लिए जाते है |

आप बैंक से भी पर्सनल लोन ले सकते है | पर इसमें कठिनाई यह है की बैंकों का पेपरवर्क थोड़ा लम्बा चलता है | ऐसे में आपको ज़रूरत के साथ मदद नहीं मिल पाती |

bina-pan-card-ke-loan-kaise-le
बिना PAN Card के लोन कैसे ले?

Bina PAN Card ke loan kaise le इस समस्या का समाधान ऑनलाइन लोन प्लेटफार्म जैसे की NAVI, Tata Capital, UrbanMoney, Cashe, Kissht app, Fibe, Dhani, MoneyView, PaySense or True Balance ने निकाल लिया है |

यह ऑनलाइन ऐप्प या प्लेटफार्म आपको instant लोन मुहैया करती है | इनका लोन देने का प्रोसेस तेज़ होता है, क्युकी यह verification और paperwork ऑनलाइन ही करती है, वो भी 24 घंटों से लेकर 3 दिन के भीतर |

वेरिफिकेशन के लिए आपको अपना आधार कार्ड, बैलेंस शीट और एड्रेस प्रूफ देना होता है, और आपका बिना PAN Card के लोन approve हो जाता है |

चलिए यह जानते है की Bina PAN Card ke loan kaise le आर्टिकल में आपको यह पढ़ने को मिलेगा ?

  • बिना PAN Card के लोन लेने पर आपको क्या फायदे मिलेंगे?
  • आप बिना PAN Card के loan कैसे ले सकते है?
  • कौन से ऑनलाइन प्लेटफार्म आपको बिना PAN Card के लोन देती है?
  • बिना PAN Card  लोन लेने की eligibility क्या-क्या है?

बिना PAN Card के loan लेने के फायदे क्या -क्या है?

ऐसा मुम्किन नहीं है की आपको बिना किसी डॉक्यूमेंट के लोन मिल जायेगा | अगर आपके पास PAN Card नहीं है, या फिर आपका PAN Card कही खो गया है | ऐसे हालात में आप अपने आधार कार्ड पर भी छोटा-मोटा लोन ले सकते है | बिना PAN Card के लोन लेने के फायदे निन्मलिखित है |

  • Paperless: ऑनलाइन लोन लेना आसान है क्युकी इसमें आपकी KYC ऑनलाइन माध्यम से ही हो जाती है | बस आपको लोन देने वाली ऐप्प को अपने फ़ोन में इनस्टॉल करके रजिस्टर करना होता है |
  • Documents: बैंकों से पर्सनल लोन लेने में दिक्कत यह है की वहां आपको original और फोटोकॉपी डॉक्यूमेंट के साथ मैनेजर के चक्कर लगाने पड़ते है | ऑनलाइन यह दिक्कत नहीं है | eKYC से ही आपका लोन approve कर दिया जाता है |
  • Instant Disbursal: ऑनलाइन लोन लेने से approve होने तक का समय केवल कुछ मिन्टों का होता है | ऐसे में आपको अपने बैंक अकाउंट में पैसे आने में ज़्यादा समय नहीं लगता |
  • Repayment: याद रहे, यदि आप लोन ले रहे है, तो अपने दिए समय के अनुसार उसे चुकाइए | ऑनलाइन, जिस तरह लोन लेना आसान है, उसे भरना और भी आसान है | आप फ्लेक्सिबल EMI के माध्यम से भी इसे भर सकते है |

बिना PAN Card के loan कैसे ले सकते है? ( Bina PAN Card par loan kaise le in Hindi)

बिना PAN Card के लोन लेने के बारे में अगर आपको समझाए तो कुछ बेसिक स्टेप है, जिसे हर एक loan app फॉलो करती है | यह स्टेप आपको मिलते-जुलते लगेंगे, क्युकी, यह loan app RBI द्वारा जारी किये गए modules को ही फॉलो करती है |

  • Step 1: Google Play Store से अपनी पसंदीदा loan ऐप इनस्टॉल करें |
  • Step 2: अपने लोन ऐप पर अपने एक्टिव मोबाइल नंबर से register करें |
  • Step 3: अपनी सभी जानकारी जैसे की नाम, जन्म, एड्रेस, इनकम, सभी जानकारी सही से भरें |
  • Step 4: यदि आप अपना कस्टमर लोन अकाउंट का KYC पूरा नहीं करेंगे, तो आपको लोन नहीं मिलेगा |
  • Step 5: इसके बाद आपको लोन से लिए अपने डॉक्यूमेंट का फोटो स्कैन करके, उसे अपलोड करना होगा |
  • Step 6: डॉक्यूमेंट अपलोड होने के बाद, उसे क्लियर होने के लिए, आपको OTP के साथ verify करना होगा |
  • Step7: KYC पूरा होने के बाद आपको, आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर, verified का मैसेज मिलेगा |
  • Step 8: KYC पूरी होने पर, आपको एक credit limit दी जाएगी | आप उसके बाद आसानी से लोन के सकते है |

बिना पैन कार्ड पर लोन देने वाले ऐप:

बिना PAN Card के loan देने वाले PlatformsInterest Rate (per pa)
Aadhar housing11.75% p.a
True balance60-154.8% p.a
Money view16-22% p.a
Buddy loan12% p.a < above
Navi9.9-45% p.a
Pay sense16.8-27.6% p.a
Money tap13-18% p.a
Dhani13.99% p.a < above
Nira24-36% p.a
CAHSe11.74-20.49% p.a
Home credit24-34% p.a
PAY Me India18-36% p.a
Aditya Birla Capital13-28% p.a
RupeeRedee12-36% p.a
IndiaLends10.25-29.99% p.a
MPocket17.5-30% p.a
Kissht14-28% p.a
IndusInd Bank11-30% p.a
Tata Capital11-28% p.a

बिना PAN Card के लोन लेने के लिए Eligibility क्या है?

बिना PAN Card के लोन लेने की ज़रूरत 2 तरह के लोगो को पड़ती है, या तो आप खुद का कोई छोटा व्यापर करते हो | या फिर आप कहीं नौकरी करते है | इन दो तरह के लोगो को लोन लेने की आवश्यकता पड़ती है |

बिना PAN Card के लोन लेने की eligibility की बात करे तो आप यह criteria ज़रूर मैच करें |

  • आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए |
  • आवेदक के पास किसी भारतीय बैंक में सेविंग अकाउंट होना चाहिए |
  • लोन लेने वाले की आयु 21 से 60 साल के बीच होनी चाहिए |
  • आपकी न्यूनतम सैलरी 13500 होनी चाहिए | बिजनेसमैन के लिए यहाँ 15000 तक होनी चाहिए |
  • आपकी सैलरी या आय सीधा आपके बैंक में डिपाजिट होनी चाहिए |
  • आपका क्रेडिट स्कोर कम से कम 600 होना चाहिए |

अब आपको बिना PAN Card के loan कैसे लेना है, कहाँ से लेना है और repayment कैसे करनी है, यह सब क्लियर है | उम्मीद करता हूँ कि आपको आर्टिकल पसंद आया होगा | आप बिज़नेस , पर्सनल फाइनेंस और स्टार्टअप के बारे में और पढ़ना चाहते है तो हमारे ब्लॉग का Archives पेज भी चेक करें |

FAQs- बिना PAN Card के लोन कैसे ले?

  1. क्या मुझे बिना पैन कार्ड के पर्सोनल लोन मिल सकता है?

    जी हाँ | PAN Card को एक ज़रूरी KYC डॉक्यूमेंट के तौर पर लोन देने वाली बैंक या कंपनी मांगती है | पर ऐसे कुछ ऑनलाइन लोन ऐप्प है, जहाँ से लोन लेने पर आपको कोई PAN Card की आवश्यकता नहीं है | आप NAVI, Tata Capital जैसे ऑनलाइन प्लेटफार्म आपको बिना PAN Card के लोन दे सकते है | पर लोन अमाउंट सिमित होगा |

  2. आप बिना PAN Card के कितना लोन के सकते है?

    आप 50 हज़्ज़ार तक का लोन बिना PAN Card के ले सकते है | भारत सरकार और RBI नियमों के तहत यदि आपकी लोन राशि 50,000 से अधिक है तो आपको PAN Card  देने की आवश्यकता होगी |

  3. बिना PAN Card के लोन मिलने में कितना समय लगता है?

    यदि आप disbursal time के बारे में जानना चाहते है, तो यह हर प्लेटफार्म ला अलग-अलग होता है | पर यह समय “कुछ घंटों से लेकर कुछ दिनों का” हो सकता है |

  4. बिना PAN Card के लोन लेते समय KYC document के लिए क्या proof दे सकते है?

    यदि आपके पास PAN Card  नहीं है, तो आप Adhaar कार्ड, वोटर आईदी कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस को KYC के लिए इस्तेमाल कर सकते है | पर Address proof और Income proof देना लोन लेते समय अनिवार्य है |

  5. क्या बिना PAN Card के लोन का interest rate ज़्यादा होता है?

    जी हाँ | ऐसा पाया गया है की बिना PAN Card के लोन लेने पर आपको थोड़ा ज़्यादा ब्याज़ देना पड़ता है | यदि आपके लोन की राशि कम है, तो डरने की कोई बात नहीं |

  6. क्या पैन कार्ड से लोन मिल सकता है?

    वैसे यह ब्लॉग पोस्ट बिना PAN card के लोन लेने पर लिखा गया है | अगर आपके पास पैन कार्ड है, तो चिंता की कोई बात नहीं | इसे आप KYC डॉक्यूमेंट में proof के तौर पर इस्तेमाल कर सकते है |

Leave a Reply