एक सफल ऑनलाइन Mobile Accessories Business कैसे करें? यदि आपने भी इस बारे में पहले कभी सोचा है | तो यह ब्लॉग पोस्ट आपके लिए है | मोबाइल फ़ोन हम सभी की एक ख़ास ज़रूरत है |

वो चाहे गाना सुनने के लिए हो, यह ऑनलाइन कपडे खरीदने के लिए, चाहे आप गैस रिफिल करने के लिए आर्डर करते हो या Insurance का प्रीमियम भरते हो, हर एक काम आज कल फ़ोन की मदद से ही होता है |

ऐसे में फ़ोन एक्सेसरीज का बिज़नेस का बहुत डिमांड है | पहले फ़ोन खरीदने जब आप दूकान पर जाते थे, तो फ़ोन के साथ आपको हेडफ़ोन, चार्जर और एक बैग भी मिलता था |

मैं उस ज़माने की बात कर रहा हूँ जब नोकिआ के फ़ोन मार्किट में बिकते थे | पर अब ऐसा नहीं होता | आज जब आप मोबाइल फ़ोन खरीदते है, तो आपको साथ में चार्जर और हेडफोन नहीं दिया जाता |

इस तरह एक बहुत बड़ी मार्किट तैयार हो रही है, मोबाइल अक्सेसरीज़ की | कुछ स्मार्टफोन एक्सेसरीज के उदाहरण आपको निचे दे रहे है, की आप अच्छे से इस मार्किट को समझे |

अब गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध – WhatYouRemind Lite 

Examples of Mobile shop accessories lists

Mobile ka business kaise kare? इसमें आपको स्मार्टफोन बेचने तक ही सिमित नहीं रहना | कई बार नए बिज़नेस का आईडिया सोचते समय हम लोग यही सोचते है कि मोबाइल का बिज़नेस शुरू करने का सोचते है | ऐसे में मोबाइल या स्मार्टफोन बेचने के लिए आपको बड़ी इन्वेस्टमेंट करने की ज़रूरत पड़ती है | यदि आपके पास अपने मोबाइल बिज़नेस के लिए ज़्यादा पैसा नहीं है, तो आप mobile accessories बेचकर भी अच्छा बिज़नेस खड़ा कर सकते है |

निचे Mobile Business की accessories list है, जिसमे एक-एक प्रोडक्ट बताये गए है, जिसे आप अपने Mobile Shop में रख सकते है |

  • Mobile covers or cases
  • Batteries and chargers
  • Power bank
  • Car charging brick
  • HDMI cables
  • Bluetooth
  • Mobile screen tempered glass
  • Headphones, both wired and wireless
  • Phone camera lenses and smart flash
  • Earphones, both wired and wireless
  • Bluetooth cable
  • Bluetooth Speaker
  • Charging brick
  • Mobile screen lamination
  • Tripod
  • Selfie stick

How To Setup an Online Mobile Accessory Shop? ( Mobile Accessories बिज़नेस कैसे करें? )

Mobile Accessories बिज़नेस कैसे करें

1. बेचने के लिए Mobile Accessories चुने |

Mobile Accessory बिज़नेस को शुरू करने से पहले आप अपने दिमाग में ये ज़रूर पहले सोचले की आपको बेचना क्या है | कोनसी Mobile Accessory आपको अच्छा प्रॉफिट मार्जिन देगी |

Mobile Accessory के बिज़नेस में मार्जिन अच्छा होता है, पर ये तब मिलेगा जब आप सामान सीधा suppliers से ही खरीदे |

आप शुरुआत में Mobile Accessory का एक छोटा मार्किट पकड़े | niche मार्किट आपको मदद करेगा, कम पैसे में अच्छा ऑनलाइन बिज़नेस खड़ा करने का |

2. अपनी Mobile Accessories की वेबसाइट बनाये |

Mobile Accessory बेचने के लिए आपको दो बातों का ध्यान रखना चाहिए | आप अपना यह Mobile Accessory बिजनेस ऑनलाइन करना चाहेंगे या ऑफलाइन |

यदि आप अपना इस बिजनेस को दोनों माध्यम पर करना चाहेंगे, तो ऑफलाइन में को एक सही लोकेशन की जरूरत पड़ेगी | यह दुकान अगर मार्केट में होगा, तो आपके लिए और भी अच्छा होगा |

Mobile Accessories बिज़नेस कैसे करें

यदि आप अपने बिजनेस को सिर्फ ऑनलाइन माध्यम पर ही रखना चाहते हैं, Mobile Accessory के प्रोडक्ट की बेहतरीन फोटो आपके पास होनी चाहिए |

यदि आप अपने सामान के अच्छे फोटो अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया पर डालेंगे, तू ग्राहकों में आपके ब्रांड को लेकर विश्वास बनेगा |

Mobile Accessory बिजनेस के लिए अमेजॉन और फ्लिपकार्ट भी बहुत अच्छा माध्यम है | यह मार्केटप्लेस आपके विज्ञापन का खर्चा बचा लेगी, और यहां अपने प्रोडक्ट को लिस्ट करना भी बहुत आसान है |

डाउनलोड एंड्राइड एप्प – WhatYouRemind Lite 

3. अपना Suppliers चुने |

सही Suppliers चुनना आपके बिजनेस के लिए बहुत जरूरी है | क्योंकि मोबाइल एसेसरी बिजनेस में मार्जिन बहुत कम होता है | और सामान की क्वालिटी भी महत्वपूर्ण है |

एक बात का ध्यान रखें कि कभी भी अपना सामान सिर्फ एक Supplier से मत ले | हमेशा 8 से 10 Suppliers की लिस्ट बनाकर रखें, उसी को चुने जो आपको बेहतर ऑफर दे सके |

Business Idea 2023: Mobile Accessories बिज़नेस कैसे करें

यदि आप मैन्युफैक्चर से सीधा जोड़ सकते हैं, तो और भी अच्छा मार्जिन आप कमा सकते हैं | क्योंकि मैन्युफैक्चर आपको अच्छी क्वालिटी के साथ लेटेस्ट ट्रेंड से जुड़े प्रोडक्ट भी ऑफर करेगा |

सुलेख पत्रिका को सब्सक्राइब करें – Sulekh by WhatYouRemind 

4. Inventory और shipping की करे व्यवस्था |

आजकल की ज्यादातर खरीदारी ऑनलाइन होती है | ऐसे में अगर आपका बिजनेस भी ऑनलाइन है, तो आपको अपने बिजनेस की Inventory और Shipping पर खास ध्यान देने की आवश्यकता है |

ऐसा इसलिए क्योंकि ऑनलाइन माध्यम से एकाएक हजारों की संख्या में आर्डर आ सकते हैं | यदि आपके पास limited inventory रहेगी, तो आप ऑनलाइन माध्यम में कभी सफल नहीं होंगे |

Shipping मैं आपको अपने प्रोडक्ट को खुद से पैक करके कस्टमर के पास भेजना पड़ता है | इसके लिए भी हमारे पास कई आधुनिक विकल्प मौजूद हैं |

इसमें से आप ने कई कंपनी का नाम भी सुना होगा, जैसे कि Bluedart, Delhivery और DHL | जिस भी Shipping Company आपके एरिया में अच्छा काम कर रही हो, उनके ऑफिस की संख्या ज्यादा हो, आप उसे अपने Shipping Partner के रूप में चुन सकते हैं |

5. Payment methods और advertisement में करें |

ऑनलाइन मोबाइल एसेसरी बिजनेस को सफल बनाने के लिए अंत में जो सबसे जरूरी है, वह है तेज Payment method |

क्योंकि आपको कस्टमर से ऑनलाइन पेमेंट लेनी पड़ेगी | ऐसे मैं आपको वही पेमेंट कंपनी को चुनना चाहिए, जिसका कस्टमर सपोर्ट और पेमेंट प्रोसेसिंग दोनों ही अच्छा हो |

यदि आप अपनी वेबसाइट में पेमेंट ऑप्शन दे रहे हैं, तो आप Bhim UPI, Paytm, Phonepe, Google Pay और बाहर देश के कस्टमर के लिए PayPal, Payoneer जैसे प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर सकते हैं |

यदि बिजनेस एकदम नया है तो आपको विज्ञापन का भी सहारा लेना होगा | Google Ads और Instagram Ads दोनों ही बहुत अच्छे विकल्प हैं, जहां पर विज्ञापन लगाना आसान और किफायती, दोनों है |

Conclusion:

एक सफल Mobile Accessories Business को बनाने के लिए आपको ऑनलाइन ही प्रयास करना चाहिए | क्योंकि ऑफलाइन माध्यम में कंपटीशन ज्यादा है, साथ में दुकान लगाने के लिए काफी खर्चा भी हो जाएगा |

ऐसे में आप अपने बिजनेस का प्रॉफिट हासिल नहीं कर पाएंगे |

एक सफल ऑनलाइन Mobile Accessories Business को बनाने के लिए आपको तीन बातों का ध्यान रखना चाहिए |

  1. आपके प्रोडक्ट का मार्जिन अच्छा होना चाहिए, साथ में आपके प्रोडक्ट की क्वालिटी उम्दा होनी चाहिए | ऐसे में यदि आप मैन्युफैक्चर से सीधा जोड़ते हैं, तो आप कम लागत में बेहतर Mobile Accessories खरीद सकते हैं |
  2. अपने ऑनलाइन Mobile Accessories Business एक फास्ट वेबसाइट और एक उम्दा मोबाइल पेमेंट प्लेटफार्म की जरूरत पड़ेगी | आपको ऐसे ही होस्टिंग और पेमेंट पार्टनर को चुनना चाहिए जिसकी कस्टमर सपोर्ट अच्छी हो |
  3. ऑनलाइन माध्यम से अपने बिजनेस को सफल बनाने के लिए, आपको कम समय में ज्यादा लोगों तक पहुंचना होगा | इसके लिए आप उन विज्ञापनों को भी चुन सकते हैं | कम समय में ज्यादा लोगों तक पहुंचने के लिए, ऑनलाइन विज्ञापन एक बेहतर और किफायती विकल्प है |

यदि आपको हमारा पब्लिश किया गया आर्टिकल पसंद आया हो, तो आप हर हफ्ते प्रकाशित होने वाले हमारी पत्रिका “सुलेख” को जरूर सब्सक्राइब कीजिए |

सुलेख पत्रिका को सब्सक्राइब करें – Sulekh by WhatYouRemind 

यह पत्रिका हर रविवार आपके इनबॉक्स में ईमेल के माध्यम से भेज दी जाएगी | इसमें मौजूदा बिजनेस ट्रेंड के साथ-साथ रोजमर्रा की जिंदगी में आने वाले बदलावों पर भी बात की जाएगी, जिससे आप अपने बिजनेस को बेहतर बना सकें |

Leave a Reply