Low budget बिज़नेस को कम या बिना पैसा लगाए शुरू किया जा सकता है | ज़्यादातर ऑनलाइन बिज़नेस ही Low budget बिज़नेस होते है | ऑफलाइन बिज़नेस में आपको शुरुआत में एक बड़ा अमाउंट खर्च करना पड़ता है |

ऑनलाइन बिज़नेस का मतलब वो बिज़नेस जो इंटरनेट को प्लेटफार्म बना कर शुरू किये गए हो | माने इंटरनेट की सहायता से शुरू किये गए बिज़नेस |

ऑनलाइन बिज़नेस में कई बिज़नेस हो सकते है जैसे Saas बिज़नेस, डिजिटल प्रोडक्ट, सर्विस बिज़नेस और डेवलपमेंट बिज़नेस | इ-कॉमर्स भी इसी ऑनलाइन बिज़नेस की श्रेणी में आता है |

अब गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध – WhatYouRemind Lite 

आखिर क्यों ऑनलाइन बिज़नेस को low budget में शुरू किया जा सकता है?

ऑनलाइन बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको ऑफिस, इन्वेंट्री, और अपफ्रंट इन्वेस्टमेंट की ज़रूरत नहीं पड़ती है | आपको एक लैपटॉप चाहिए और बिना किसी एम्प्लॉई को hire किये भी आप अपना ऑनलाइन बिज़नेस शुरू कर सकते है |

यदि आपको कोई स्किल आती है तो उसे मार्किट करने पर भी आप खुद का एक फ्रीलांसिंग सर्विस-बेस्ड ऑनलाइन बिज़नेस शुरू कर सकते है | आप आज 1-2 घंटे के अंदर ऑनलाइन बिज़नेस शुरू कर सकते है |

5 ऑनलाइन बिज़नेस आईडिया जो कम पैसे में शुरू किये है सकते है |

ऑनलाइन बिज़नेस में ऐसे बहुत से आईडिया है, जो बिना कुछ पैसे या कम पैसे लगा कर शुरू कर सकते है | आपको बस एक लैपटॉप, काम करने की एक शांत जगह और एक स्किल या प्रोडक्ट जिसको आप बेच सकते है, होना चाहिए | आप ऑनलाइन प्लेटफार्म पर रजिस्टर कर के अपना बिज़नेस शुरू करदे |

जैसे की

  • फ्रीलांसर – आपके एक स्किल आनी चाहिए जैसे की कंटेंट राइटिंग, डिजाइनिंग, वेब डेवलपमेंट | आप Upwork, Fiverr जैसे प्लेटफार्म पर अपना प्रोफाइल बनाये | प्रोजेक्ट पर बिडिंग शुरू कर दे |
  • इ-कॉमर्स – आप ड्रॉपशिप्पिंग के सहारे बिना इन्वेंटरी मेन्टेन किये, कोई इ-कॉमर्स स्टोर शुरू कर सकते है |

चलिए, आपको ये बताया जाये की आप कोनसे ऐसे 5 ऑनलाइन बिज़नेस आईडिया है, जो कम पैसे में शुरू किये है सकते है |

1. Affiliate Marketing

ऑनलाइन बिज़नेस में एफिलिएट मार्केटिंग एक बहुत अच्छा बिज़नेस है | एफिलिएट मार्केटिंग से लाखों कमा सकते है | इसमें आपको किसी बिज़नेस के प्रोडक्ट और सर्विस को प्रमोट करना होता है |

लेटेस्ट प्रोडक्ट और डील को प्रमोट करना होता है, यदि आपके एफिलिएट लिंक से कोई प्रोडक्ट खरीद लेता है | तो आपको उसके लिए बिज़नेस कमिशन देता है | यह कमीशन 10% से लेकर 50% तक हो सकता है |

नोट: एफिलिएट मार्केटिंग में सबसे ज़्यादा कमिशन होस्टिंग कंपनी देती है | सबसे कम कमिशन मोबाइल फ़ोन की बिक्री पर मिलता है |

कुछ एफिलिएट वेबसाइट जो आपको ज़रूर चेक करनी चाहिए |

  • EarnKaro
  • Amazon Associates
  • Flipkart Affiliate
  • vCommission

सुलेख पत्रिका को सब्सक्राइब करें – Sulekh by WhatYouRemind 

2. Freelancing

यदि आपको कोई स्किल आती है, तो उसे आप ऑनलाइन बिज़नेस बना के बेच भी सकते है | जैसे की आपको Logo Designing, Video Thumbnail, Content Writing, Marketing और SEO consulting इस तरह की सर्विस दे सकते है |

यदि आप अपने साथ कुछ clients को जोड़ ले, तो आप हर महीने 25-30 हज़ार रुपए कमा सकते है | ये एक ऐसा ऑनलाइन बिज़नेस है, जिसे आप बिना कुछ पैसे इन्वेस्ट किये भी कर सकते है |

फ्रीलांसिंग का ऑनलाइन बिज़नेस शुरू करने के लिए आपके पास लैपटॉप और अच्छा इंटरनेट चाहिए |आप इसे घर से ही शुरू कर सकते है |

कुछ userful website जो freelancing में आपको मदद करेगा |

  • Upwork
  • Fiverr
  • Freelancer India
  • Guru

3. Virtual Event Planning

आज के समय में आपको ऑनलाइन हो या ऑफलाइन, इवेंट प्लानर की ज़रूरत पड़ती है | ऐसे में Virtual Event Planners ही वो लोग होते है जो आपके corporate conferences, work meetings, fundraisers, virtual parties, trade shows, educational conferences, और webinars जैसे इवेंट को प्लान करते है |

Event Planners एक अच्छा ऑनलाइन बिज़नेस हो सकता है, जिसके लिए आपको एक वेबसाइट, ईमेल एड्रेस, और बिज़नेस कार्ड की ज़रूरत होती है | बहुत कम बजट, मात्र 10 हज़ार में आप इस ऑनलाइन बिज़नेस को शुरू कर सकते है |

कुछ useful websites जो आपको Virtual Event Planning में मदद करेंगी |

  • LinkedIn
  • Monster
  • Naukri

डाउनलोड एंड्राइड एप्प – WhatYouRemind Lite 

4. Social Media Manager

आप ये देख ही रहे है की सोशल मीडिया का क्रेज आज के युवाओं पर सर-चढ़कर बोलता है | ऐसे में हर बिज़नेस इस अवसर को भुनाना चाहता है | पर हर एक बिज़नेस के पास अपना ऑनलाइन अकाउंट मैनेज करने में दिक्कत होती है |

ऐसे में Social Media Manager वो इंसान है, जो किसी पर्सनल, बिज़नेस और ब्रांड के सोशल मीडिया अकाउंट हैंडल करते है |

आप इस Social Media Manager के ऑनलाइन बिज़नेस कोई बिना कोई पैसे इन्वेस्ट किये, शुरू कर सकते है | आपको एक पोर्टफोलियो की ज़रूरत पड़ेगी, अपने clients को दिखा कर प्रोजेक्ट ले सकते है |

आप Social Media Manager के लिए ये useful websites ज़रूर चेक करें |

  • Moz
  • BuzzSumo
  • Trello

सुलेख पत्रिका को सब्सक्राइब करें – Sulekh by WhatYouRemind 

5. Video Editor

यूट्यूब के पॉपुलर हो जाने के बाद, बिज़नेस भी इसे सीरियस प्लेटफार्म के तौर पर देखते है | ऐसे में इस पॉपुलैरिटी को भुनाने के लिए हर एक बिज़नेस, ब्रांड और इन्फ्लुएंसर भी अपना समय इस प्लेटफार्म को दे रहे है |

ऐसे में वीडियो बनाने के बाद उसे प्लेटफार्म पर अपलोड करने से पहले, Video Editors उसे editing, motion graphics, colour grading और sound engineering करते है |

Video Editor बनने के लिए आपको कोई कोर्स करने की ज़रूरत नहीं है | आपको फ्री वीडियो एडिटिंग टूल चाहिए, और आप इस बिज़नेस को ऑनलाइन Low budget में शुरू कर सकते है |

कुछ Useful websites, Video Editors के लिए |

  • Freepik
  • SkillShare
  • YouTube
  • Motion Array

निष्कर्ष:

जो आपको useful websites बताई गयी है, उस पर विजिट ज़रूर करें | आपको बहुत कुछ नया सिखने को मिलेगा |

आपने किस वेबसाइट को चेक किया? इसके बारे में ज़रूर बताये | अब आप हमारे ब्लॉग पर पब्लिश किये आर्टिकल को अपने फ़ोन में पढ़ सकते है, अभी डाउनलोड करें हमारी ad-free ऐप्प को गूगल प्ले-स्टोर से – WhatYouRemind Lite

Leave a Reply