WhatYouRemind.in | Business Blog

Small business ideas in India in Hindi {2024}

Small business ideas in India in Hindi: छोटा व्यवसाय वह बिज़नेस होता है जिसे आप बिना किसी लागत के या छोटे से निवेश से शुरू कर सकते है |  यदि आप कोई स्टूडेंट है, या कही कोई जॉब करते है? तो आप इस आर्टिकल – स्माल बिज़नेस आईडिया इन हिंदी को जरूर पूरा पढ़ें |

आर्टिकल को शुरू करने से पहले मैं आपको बताना चाहूँगा कि बिज़नेस करने के लिए आपको कड़ी मेहनत के साथ-साथ धैर्य भी चाहिए | अगर आप जॉब करते है, तो आप मेहनत करना तो सीख गए होंगे | पर बिज़नेस आपको हर एक दिन कुछ नया सिखाएगा |

आप भी अपनी नौकरी के साथ कोई छोटा बिज़नेस करना चाहते है? तो 2024 का साल आपके लिए है | इस बात का ध्यान रखें कि छोटा व्यवसाय हमेशा के लिए छोटा नहीं रहेगा | जैसे-जैसे आपका काम बढ़ेगा, आपका प्रॉफिट भी बढ़ेगा |

पर शुरुआत में आप अपनी सेविंग में से एक छोटा हिस्सा ही अपने बिज़नेस में निवेश करे | कम रिस्क ले | यदि आप शुरुआत में बिज़नेस नहीं भी चलता या मार्किट में बदलाव हो जाता है, तो आपका वही छोटा निवेश डूबेगा, जो अब तक आपने किया था |

Small business ideas in Hindi में मैं आपको भारत में होने वाले कुछ ऐसे business ideas बताने जा रह हूँ जिसे बिना किसी लागत या छोटे से निवेश के साथ शुरू किया जा सकता है | तो चलिए लिस्ट को ध्यान से देखते है |

small-business-ideas-in-india-in-hindi
Small Business Ideas in India in Hindi

Top 20 Small Business Ideas in India in Hindi:

Small Business Ideas list को नए लोगो के लिए थोड़ा आसान बनाने के लिए 2 भागों में बांटा गया है | यदि आप डिटेल में जानकारी चाहते है की बिज़नेस को कैसे और कहाँ पर शुरू किया जाये | बिज़नेस में कितने पैसे डालने या निवेश करने की ज़रूरत पड़ेगी | या फिर इस बिज़नेस का कोई भविष्य है या नहीं? यह सभी आपको निचे दिए गए टेबल में साफ़-साफ़ बताया जायेगा | आपको अपने बिज़नेस को सही से प्लान करने और चलाने में मदद भी की जाएगी |

No Investment Small Business Ideas

इन बिज़नेस को करने के लिए आपको लागत की कोई ज़रूरत नहीं है | नहीं ही आपको कोई NOC लेने की ज़रूरत पड़ती है | और न ही कोई लाइसेंस | बस आपको एक छोटा सा ऑफिस स्पेस चाहिए | आपके पास वो भी नहीं है तो आप इन No Investment Small Business Ideas को अपने घर से ही शुरू कर सकते है |

Low Investment Small Business Ideas

इन बिज़नेस के लिए छोटे निवेश की ज़रूरत पड़ती है | यह निवेश 10 हज़ार से लेकर 1 लाख रूपये तक हो सकता है | आपको Low Investment Small Business Ideas की लिस्ट के साथ हमनें यह भी बताया है की कितने पैसे की लागत से आप वह बिज़नेस शुरू कर सकते है | आर्टिकल को पूरा ज़रूर पढ़ें |

List of No Investment Small Business Ideas 2024:

List of No Investment Small Business Ideas

List of Low Investment Small Business Ideas 2024:

Low Investment Small Business Ideas Listकहाँ शुरू करें?कस्टमर कौन होगा?शुरू करने के लिए क्या चाहिए होगा?हर महीने कितना कमा सकते है?
House renting businessअपने घर के आस-पास नौकरी पेशा लोग और स्टूडेंट 15 – 20 लाख कैपिटल, मकान ₹6000 – ₹15000 किराया / महीना
Bread-businessकमर्शियल जगह पर हर वर्ग के लोग 5 लाख कैपिटल, ऑफिस स्पेस, लेबर, GST ₹40 – ₹60 प्रति पैकेट
Candle making businessघर से, कमर्शियल जगह पर प्रत्येक घर की ज़रूरत 25 हज़ार से 2 लाख कैपिटल, GST ₹50 – ₹100 प्रति पैकेट
Chalk making businessघर से, कमर्शियल जगह पर स्कूल, कॉलेज, ऑफिस के लोग 10 हज़ार- 30 हज़ार, GST ₹1 – ₹3 प्रति पीस
Envelope making businessघर से, कमर्शियल जगह पर दूकानदार, शॉपिंग माल 10 हज़ार- 30 हज़ार, GST ₹100 प्रति 1000 पीस
Home Canteen businessघर से शुरू करें, क्लाउड किचन Zomato, Swiggy के यूजर 10 हज़ार – 20 हज़ार, GST 50% प्रॉफिट मार्जिन
Mobile repairing shop businessबाजार या मेन-मार्किट में हर वर्ग के लोग, रिपेयरिंग दूकान, पार्ट्स, 5 हज़ार, GST 80% प्रॉफिट मार्जिन
Fast food businessस्कूल, कॉलेज के निकट स्टूडेंट, छोटे बच्चे10 हज़ार- 30 हज़ार, GST 50% प्रॉफिट मार्जिन
List of Low Investment Small Business Ideas

Also Read: Top Business Ideas in Hindi { 100+ टॉप बिज़नेस आइडियाज जिसे आप आसानी से शुरू कर सकते है }

निष्कर्ष:

अब आप यह जान गए होंगे कि बिज़नेस चाहे बड़ा हो या छोटा, पैसा बनता है | एक बात का आपको ध्यान रखना है कि आपको शुरुआत में सारा पैसे अपने बिज़नेस में झोकना नहीं है | क्युकी आपको बिज़नेस का कुछ भी नॉलेज नहीं होगा | यदि आप शुरुआत में ही सारा पैसा अपने बिज़नेस में डाल देंगे, तो वह डूब भी सकता है |

छोटा बिज़नेस कम लागत से शुरू किया जा सकता है | पर आपका एप्रोच ऐसा होना चाहिए माने सीढ़ी चढ़ रहे हो | जैसे-जैसे आप अपने Small Business में अपना समय और पैसा निवेश करेंगे, वैसे-वैसे-आपका बिज़नेस चलेगा |

यदि आप भी कोई बिज़नेस शुरू करना चाहते है तो WhatYouRemind Blog आपके लिए है | हम छोटे व्यापारियों के लिए रिसर्च करके कंटेंट लिखते है | आप यह आर्टिकल भी पढ़ें |

Also Read:

हम केवल ब्लॉग ही नहीं पब्लिश करते | छोटे व्यापारियों को मदद करने के लिए एक Newsletter भी पब्लिश करते है, जिसका नाम है Sulekh | आप इसे भी Subscribe कर सकते है |

Exit mobile version