WhatYouRemind.in | Business Blog

100+ Top business ideas in Hindi – WhatYouRemind.in

top-business-ideas-in-hindi
Business Ideas in Hindi

भारत में बिज़नेस केवल गुजरात राज्य तक ही सिमित नहीं है | मैं आपको WhatYouRemind ब्लॉग पर 100 Top business ideas in Hindi के बारे में बताने जा रहा हूँ | जिसे आप भारत में किसी भी जगह या राज्य में रह कर शुरू कर सकते है | 

ये बिज़नेस शुरू करने के लिए आपको जीरो और कम इन्वेस्टमेंट की ज़रूरत पड़ेगी | यदि आप थोड़ा पैसा लगते है, तो आप अच्छा कमा भी सकते है | 

आप ये याद रखिये की यदि आप 1 रुपया लगाते है, तभी आप 5 रूपया कमाएंगे | और बिज़नेस से जुड़े हुए इस आर्टिकल को पढ़ने से पहले आप ये जान ले की ये आर्टिकल किन लोगो के लिए लिखा गया है | 

आप आर्टिकल को पूरा क्यों पढ़े? 

भारत में शुरू किये जाने वाले 100 से भी ज्यादा बिज़नेस आईडिया हिंदी में (100+ best business ideas in Hindi) 

बिज़नेस वाले ये ध्यान दे की “Ease of doing business” इंडेक्स में भारत की संख्या 37वे स्थान पर आ गयी है | इस का मतलब ये है की आप भारत में किसी भी राज्य में रह रहे हो, आप कोई भी बिज़नेस करने की आशा रखते हो, आप उसे आसानी से शुरू कर सकते है | 

Types of businesses- Business Ideas Hindi

लेकिन कोनसे ऐसे नए और सरल बिज़नेस आईडिया है, जो आपको पता होने चाहिए? तो आप इन्हें आसानी से 3  भाग में पढ़ सकते है | ये बाग़ बाटें गए है, 3 मुख्य भाग में | 

अगर बिज़नेस ऑनलाइन खोलते है, तो उसे आप घर से भी चला सकते है | जिससे आपका ऑफिस का किराया नहीं लगेगा, और बिज़नेस कम लागत में शुरू हो जाएगा | 

ऑफलाइन बिज़नेस में आपको अपफ्रंट इन्वेस्टमेंट लगाना होगा | जो की 1 लाख से लेकर 10 लाख तक हो सकता है | ऑफलाइन बिज़नेस में एक बात का और ध्यान रखें, आपको बिज़नेस की एक लोकेशन चाहिए होगी | 

आपको एक दूकान या दूकान में सामान रखने के लिए जगह चाहिए होगी | यही आप अगर अपना बिज़नेस केवल ऑनलाइन रखते है, तो आप घर में ही इन्वेंटरी रख सकते है | 

hybrid बिज़नेस में ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में बिज़नेस ऑपरेट कर सकते है | यहाँ आपको एक बात का ध्यान रखना है की आपका कम्पटीशन थोड़ा बढ़ जायेगा | 

List of 100+ best business ideas in Hindi

#1 Beauty Parlour ( ब्यूटी पार्लर बिज़नेस )

ब्यूटी पार्लर खोलना एक अच्छा बिज़नेस है | आज की डेट में ब्यूटी पार्लर केवल महिलाओं तक ही सिमित नहीं है, आज पुरुष भी मेकअप के लिए तैयार रहते है | एक Beauty Parlour खोलने के लिए आपको 2 कमरे जितनी जगह चाहिए होती है | 

इस बिज़नेस में आपके कुछ इन्वेस्टमेंट करने की जरूरत है, जैसे की क्रीमें, पाउडर, आई ब्रो लाइनर, ड्रायर, स्ट्रीमर, धागा, कैंचियां, दीवारों के लिए शीशे, फेसिअल बेड इतियादी | 

इसके लिए मोटे तौर पर एक ब्यूटी पार्लर के लिए आपको 40000-50000 रुपए लगेंगे | शुरुआत में आपको कस्टमर बनाने होंगे, एक बार कस्टमर बनने पर आप 10 से 15 हज़ार रूपये की आमदनी हर महीने हो सकती है | 

Beauty Parlour Business kaise khole (How to start Beauty Parlour in Hindi)

Source: Megical Sehba, YouTube Channel

Pro Tip: ब्यूटी पार्लर बिज़नेस के लिए छोटे कारपेट एरिया को ही चुने। इससे आपका बिज़नेस बेहद कम बजट में शुरू हो सकता है। छोटे एरिया के चुनाव से आपको कम लोग काम पर रखने होंगे, फर्नीचर और इंटीरियर में भी ख़र्चा कम आएगा।

#2 Cyber Cafe ( साइबर कैफ़े का बिज़नेस ) 

साइबर कैफ़े बिज़नेस में आप फोटो स्टेट, ऑनलाइन प्रिंट, जाती प्रणाम पत्र, आय प्रमाण पत्र, बिजली और रिचार्ज बिल पेमेंट, लमिनाशन, ट्रैन टिकट, बायोडाटा, होटल बुकिंग और पैन कार्ड रजिस्ट्रेशन यह सब काम कर सकते है | 

आज कल की तारीख में CSC, Digital ग्रामीण सेवा, पैन कार्ड और AEPS जैसे पोर्टल भी साइबर कैफ़े सर्विसेज से जुड़े हुए है | आप भी इन सब सर्विस को अपनी सायबर कैफ़े में दे रख सकते है | 

शुरुआत में आपको 20 से 30 हज़ार रुपए मे साइबर कैफ़े की इन्वेस्टमेंट की ज़रूरत होती है | पर wifi, बायोमेट्रिक और प्रिंटर में थोड़ा अतिरिक्त खर्चा करना पड़ता है | 

Cyber Cafe kaise khole (How to start Cyber Cafe in Hindi)

Source: ComputerEpic, YouTube Channel

Pro Tip: साइबर कैफ़े में आपको केवल एक ही बार में अपफ्रंट इन्वेस्टमेंट करनी होगी। यदि आपका चुनाव लैपटॉप और डेस्कटॉप के बीच में है, तो आपको डेस्कटॉप ही चुनना चाहिए। क्युकी लैपटॉप कई बार बड़ी फ़ाइल को ओपन करते समय हैंग हो जाता है।

#3 Computer Training Center ( कंप्यूटर ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट )

कंप्यूटर ट्रेनिंग सेंटर खोलने के लिए पहले आपको 100 गज से अधिक जगह की जरूरत होगी |  कंप्यूटर ट्रेनिंग सेंटर केवल फास्ट टाइपिंग ही नहीं,  वर्ड प्रोसेसर,  पीडीएफ बनाना,  Excel,  डॉक्यूमेंट और प्रेजेंटेशन बनाना,  प्रोग्रामिंग लैंग्वेज जैसे c, C++. Java,  अन्य तरह की कंप्यूटर से जुड़ी हुई बेसिक ट्रेनिंग देता है | 

इसके साथ ही आप गवर्नमेंट Certificates, ID Card, Marksheet, QR verification, और Online result भी अपने स्टूडेंट के लिए अपने सेण्टर से जारी कर सकते है।

ध्यान रहे कंप्यूटर ट्रेनिंग सेंटर को मेन मार्केट या उस  की आस पास की जगह में ही खोलें | जिससे की विद्यार्थियों का ट्रेनिंग के लिए आना-जाना आसान हो सके | कंप्यूटर ट्रेनिंग सेंटर के लिए आपके पास 5 से 6 कंप्यूटर जरूर होने चाहिए,  यदि कंप्यूटर की स्पेसिफिकेशन कम भी हो,  तब भी ठीक है | 

ट्रेनिंग सेंटर खोलने के लिए आपको शुरुआत में कुछ इन्वेस्टमेंट करने की जरूरत पड़ेगी |  जैसे जैसे आप अपने ट्रेनिंग सेंटर में विद्यार्थियों को जोड़ लेंगे,  बेहतर ट्रेनिंग देंगे,  और अच्छे  टीचर रखेंगे,  तो आप  इस बिजनेस में जरूर सफल हो सकते हैं | 

Computer Training Center kaise khole (How to start Computer Training Center in Hindi)

Source: Shahid Ansari, YouTube Channel

Pro Tip: कंप्यूटर ट्रेनिंग सेंटर के लिए भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही 2 योजनाओं के बारे में ज़रूर पढ़िए – PMKVY ( प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना ) में Smart Training Center और Skill Hub Initiative ।

#4 Medical Store

भारत में मेडिकल स्टोर खोलने के लिए आपको दो बातों का खास ध्यान रखना है,  पहला-  मेडिकल स्टोर खोलने के लिए आपको मेडिकल से जुड़ी करनी पड़ेगी,  फार्मा की पढ़ाई |  

डी फार्मा,  बी फार्मा और एम फार्मा यह तीन फार्मेसी की पढ़ाई होती है,  जोकि मेडिकल स्टोर खोलने के लिए  जरूरी है | क्योंकि,  बिना फार्मेसी के आपको लाइसेंस नहीं मिलेगा | 

दूसरा-  मेडिकल स्टोर के लिए दो मुख्य लाइसेंस होते हैं,  रिटेल ड्रग लाइसेंस  और थोक दवा लाइसेंस |  जिसके लिए आपको केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (cdso)  और राज्य औषधि मानक नियंत्रण संगठन मैं  जरूरी डॉक्यूमेंट के साथ आवेदन करना होगा | 

मेडिकल स्टोर खोलने के लिए आपको 15 वर्ग मीटर की जगह चाहिए होगी | साथ में आपको एक लाख से तीन लाख तक का इन्वेस्टमेंट शुरुआत में अपने मेडिकल स्टोर में करना होगा,  जिससे कि बेचने के लिए जरूरी दवाएं आ सके |  

यदि आप अब भी मेडिकल स्टोर खोलने के इच्छुक हैं,  तो आप ऑनलाइन और पार्टनरशिप के विकल्प की ओर  भी हो जा सकते हैं |

#5 Car Washing 

कार वॉशिंग सर्विस एक ऐसा बिजनेस है जिसके लिए आप को मोटे इन्वेस्टमेंट की कोई आवश्यकता नहीं है |  आप महल 25 से 50  हजार रुपए में भी यह बिजनेस स्टार्ट  कर सकते हैं |  कार वॉशिंग सर्विस के लिए आपको कुछ जरूरी मशीनें और सामान की आवश्यकता पड़ेगी |

कार वॉशिंग सर्विस के लिए आपको वैक्यूम क्लीनर, पाइप और नोजल,  के साथ-साथ  दस्ताने,  टायर पॉलिश,  और डैशबोर्ड पॉलिश की  केन  को जरूर खरीदना है |

एक बात का ध्यान रखें कि आपको जमीन थोड़ा ज्यादा चाहिए होगा,  एक समय पर दो से ज्यादा  कार खड़ी की जा सके |  और आपके आउटलेट के सामने  भीड़ भी ना लगे |  छोटी कारों का आप 500,  एक्सयूवी या सूडान  जैसी कारों का 800-1000  रुपए चार्ज कर सकते हैं | 

#6 House Maid Service Agency

हाउस मेड सर्विस एजेंसी,  या हाउसकीपिंग सर्विस बिजनेस  नए दौर का नया बिजनेस है,  जिसे खोलने के लिए उपयुक्त स्थान केवल एक शहर हो सकता है |  शहरों में हाउसकीपिंग सर्विस की जरूरत अक्सर लोगों को पड़ती है,  क्योंकि यहां परिवार के सभी लोग  जॉब करते हैं,  और उनके पास घर संभालने तक का वक्त नहीं होता है | 

हाउसकीपिंग सर्विस  के लिए आपको एक बड़ी मैन पावर चाहिए होगी,  जो कि शहर में मिलना आसान हो जाता है | आपको करीब  500000 से 700000 तक की वर्किंग कैपिटल चाहिए होगी,  जिससे कि आप अपने लिए काम करने वाले हाउसमेड को साल भर तक सैलरी दे सके | 

इस बिजनेस के लिए  आपको अपनी नेटवर्किंग और मार्केटिंग भी करनी होगी,  जिससे कि आपको अपना क्लाइंट आसानी से मिल सके | दिल्ली, नोएडा, बेंगलुरु, कानपुर, मुंबई, कोलकाता, इंदौर, चेन्नई, त्रिवेंद्रपुरम, और हैदराबाद  जैसे शहरों में हाउसकीपिंग सर्विस बिजनेस  के अच्छे उदाहरण आपको मिल सकते हैं | 

#7 Automobile/Vehicle Repair 

कार, ट्रक, और अन्य चार पहिया वाहन  यदि खराब हो जाए तो  उन्हें  रिपेयर की आवश्यकता पड़ती है | ऑटोमोबाइल रिपेयर का बिजनेस  भी रिपेयरिंग का बिजनेस है,  जिसमें चार पहिया वाहन की रिपेयर करते हैं | 

यह एक ऐसा बिजनेस है जो गांव,  छोटे और बड़े शहर, सब में  आसानी से खोला जा सकता है |  अच्छा प्रॉफिट कमाने के बाद इसे आगे जाकर बड़ा भी बनाया जा सकता है |

बिजनेस शुरू करने के लिए आपको जगह, अच्छे मकैनिक  और ऑटो पार्ट्स की जरूरत पड़ेगी |  इस कारोबार को शुरू करने के लिए आपको 80  हजार से लेकर  ₹1 लाख तक की आवश्यकता होगी |  

साथ ही  मै आप  इसे  बेसिक,  खुद के कारोबार  या फ्रेंचाइजी  मॉडल पर  चला सकते हैं |  मोबाइल रिपेयर के साथ-साथ आप वाशिंग के सर्विस भी दे सकते हैं | 

#8 Mobile & Laptop Repair

ऑटोमोबाइल रिपेयर के बाद, मोबाइल और फोन रिपेयर सबसे बड़ा बिजनेस है | आज तकरीबन हर एक इंसान के पास मोबाइल फोन है,  और हर साल तकरीबन  100 से ज्यादा फोन  मोबाइल कंपनियां लॉन्च करती हैं |  इस तरह देखें तो ज्यादातर फोन  को कभी ना कभी रिपेयर की जरूरत पड़ती ही है | 

मोबाइल फोन रिपेयरिंग बिजनेस एक बहुत अच्छा बिजनेस हो सकता है,  और इसे शुरू करने के लिए आपको ज्यादा बजट की भी आवश्यकता नहीं है |  आपको मोबाइल सही करने की स्किल्स आनी चाहिए,  और  मोबाइल कंप्लेंट के बारे में  अच्छी जानकारी होनी चाहिए | 

यदि आप टेक इंडस्ट्री, न्यूज़,  गैजेट,  कंपोनेंट,  और फोन लांच के बारे में अच्छी जानकारी रखते हैं,  तो 6 महीने के एक मोबाइल रिपेयरिंग कोर्स के बाद  आप इस कारोबार को शुरू कर सकते हैं | यह बिजनेस बेहद कम लागत में शुरू किया जा सकता है | 

यदि आपका प्लान Mobile Accessories Business खोलने का है, तो आप यह आर्टिकल भी पढ़े | हमनें सभी तरह की Mobile Accessories के नाम बताए हुए है, जो आप बेच सकते है |

#9 Refurbished Mobile/PC Dealer

दोस्तों, आपने  फ्लिपकार्ट और अमेजन पर रिफर्बिश्ड फोन और लैपटॉप की  sales तो देखे ही होगी |  रिफर्बिश्ड मोबाइल फोन की बिक्री अधिक होने के पीछे यह भी कारण है कि  औसतन नए फोन की कीमत आज कल आसमान छू रही है |  इसलिए लोग पुराने रिफर्बिश्ड फोन लेना पसंद करते हैं |

इस बिजनेस के लिए आपको ज्यादा हाथ पैर मारने की जरूरत नहीं पड़ेगी | क्योंकि आप को  रिफर्बिश्ड फोन  और लैपटॉप बेचने के लिए किसी दुकान की जरूरत नहीं पड़ेगी | आप फ्लिपकार्ट और ऐमेज़ॉन जैसे ई-कॉमर्स वेबसाइट पर Seller  बन कर अपने फोन को आसानी से बेच  अच्छे मार्जिन में सकते हैं | 

यदि आप रिपेयरिंग की जानकारी रखते हैं,  तो ई-कॉमर्स वेबसाइट से  Exchange  किए गए, bulk  मैं सेकंड हैंड फोन खरीद कर  बेचने के लिए ई-कॉमर्स वेबसाइट पर लिस्ट कर सकते हैं | आप जितना चाहे उतना पैसा इस बिजनेस में इन्वेस्ट कर सकते हैं |  लेकिन शुरुआत में आपको ज्यादा पैसे इन्वेस्ट नहीं करने चाहिए | 

#10 Tower Installation

टावर इंस्टॉलेशन के नाम पर आजकल बहुत सेफकेम हो रहे हैं | आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि कभी भी टावर लगवाने के लिए आपको किसी निजी व्यक्ति से कॉल नहीं आएगा | टावर इंस्टॉलेशन की सबसे पहली रिक्वायरमेंट यही होती है कि आपके पास खुद की जमीन होनी चाहिए, जो कि टावर लगवाने के लिए उपयुक्त हो |

मोबाइल टावर लगाने के लिए आपको कम से कम 2500 वर्ग फुट की जगह जरूरी है |  या फिर आप किसी कमर्शियल या आवासीय बिल्डिंग की छत पर भी टावर को लगवा सकते हैं | एक बात कहो ध्यान रखना होगा कि यह मोबाइल टावर अस्पताल से 100 मीटर से ज्यादा की दूरी पर होना चाहिए |

मोबाइल टावर लगवाने के लिए आपको आवेदन कंपनी के रीजनल ऑफिस में जाकर ही करना पड़ेगा | इंडस टावर,  भारती इंफृाटेल,  और एटीसी टावर  मौजूदा समय में टावर इंस्टॉलेशन के बिजनेस  से जुड़े हुए हैं | कंपनी आपको टावर और उसके मेंटेनेंस के लिए हर महीने 40-50 हजार रुपए का भुगतान करती है |

#11 ATM Installing 

आप ATM लगा कर हर महीने का 25 से 30 हज़ार कमा सकते है | साल 2012 में RBI ने White label ATM की guidelines जारी करी थी | जिसमे ATM लगाने से जुड़ी सारी जरूरी परमिशन और लाइसेंस आते है |

क्या आप जानते है TATA Communication Payment Solution Lmt ने यह बिडिंग जीती थी और अपने ब्रांड के अंडर “Indicash” नाम से ATM का स्टार्टअप शुरू किया था |

आज के समय में केवल बैंक जैसे SBI, UBI, UCO bank ही केवल ATM इनस्टॉल नहीं करते | Indicash, Muthoot Finance, AGS, Prizm Payments जैसे White label ATM brands भी अपने ATM लगा सकते है | आपको बाकी जानकारी इनके ऑफिसियल वेबसाइट पर मिल जाएगी |

#11 Wedding Planner

वेडिंग प्लानर एक ऐसा बिज़नेस है, जहाँ आपको दूल्हा-दुल्हन से लेकर उनके माता-पिता तक की शादी से जुड़ी सभी इच्छाओं को पूरा करता है। यह काम भले ही कुछ घंटे के फंक्शन में निपट जाता है, पर इसकी प्लानिंग महीनों तक चलती है। पढ़ाई की बात करें तो आपको इसके लिए 12वीं के बाद किसी भी कॉलेज से इवेंट मैनेजमेंट में डिप्लोमा या डिग्री कर सकते है।

इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको शॉप एंड एस्टाब्लिशमेंट एक्ट के तहत बिज़नेस को रजिस्टर करवा लेना चाहिए। इसके इलावा और कोई भी लाइसेंस की ज़रूरत इस बिज़नेस में नहीं पड़ती है।

# Hanicrafts

# Grocery shop

# Coaching center 

# Education Consultant/Brokers/Agent 

# Nursery School 

# Fast Food Stall

# Yoga Training Center 

# Tea & Coffee cafe 

# Gym Center 

# Interior Designing 

# Event Management 

# Recycling

# Accoutant 

# Renting a Car or Land 

# Candle Making

# Flower Decoration 

# Popcorn Making 

# E-commerce Seller 

# Travel Agent

# Stock Marketer

# Insurance Agent 

# Insurance Claim Agency 

# Handmade Jewelry 

# Courier Service/Franchise 

# Delivery Service 

# Cloud Kitchen 

# Incense Stick Making (agarbatti)

# Dairy Business

# Dairy franchise 

# Card Printing 

# Auto Spare part Dealer 

# Driving School 

# Paper Plate Making 

# Mobile Showroom 

# LPG gas Agent 

# Business Law/Consultant/Coach 

# T-shirt Design Printing 

# Cloth Branding Services

# Car Parking Business 

# Artificial Jewellery

# Fitness Coach & Dietitian 

# AC Repair 

# Home Tutor

# Voiceover Artist  

# Ebooks Author 

# Online Book Sales

# Affiliate Marketing

# Youtube Channel

# Sell Online Course  

# Blogging 

# Freelancer 

# Social Media Manager 

# Virtual Assistant

# Public Speaker

# Remote English Tutor 

# Fitness Trainer/Coach

# App Development 

# Building Software 

# Photography Business 

# Tour Guide 

# Domain Buy & Sell

# Podcasting 

# Digital Marketing Service 

# Google Ads Consultant

# SEO services 

# Professional Video Editor 

# Social Media Designer 

# Selling Templates 

# Online tools 

WhatYouRemind Products:

यदि आप इंटरनेट पर नहीं है तो आप इस दुनिया में है ही नहीं | इसलिए हम भी अपनी उपस्थिति हर प्लेटफार्म पर दर्ज़ करते है | आप WhatYouRemind से अन्य माध्यम से भी जुड़ सकते है |

Exit mobile version