Vastu tips in Hindi for business growth: लोग अपने व्यापार में रात-दिन मेहनत करते है । पर उन्हें अपने मेहनत का फल नहीं मिलता । इसके अनगिनत कारण हो सकते है । जिनमें वास्तु दोष भी एक कारण हो सकता है ।
वास्तु दोष एक ऐसा दोष है जिसे आप वास्तु ज्ञान के अभाव में घर बनवाते या व्यापार शुरू करते समय करते है । तो आपको कोई भी शुभ काम करने से पहले एक बार सभी वास्तु के नियम जान लेने चाहिए । क्युकी ऐसा ना करने से आपके स्थान में ऊर्जा का असंतुलन पैदा होगा और नकारात्मक ऊर्जा बढ़ती जायेगी ।
वास्तु दोष के कारण आपकी शारीरिक, मानसिक और आर्थिक स्थिति भी बिगड़ सकती है । ऐसे में आपको भी इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि अपने घर और कारोबार के स्थान पर आपको वास्तु के नियमों का पालन जरूर करना चाहिए ।
चलिए कुछ टिप्स आपको इस आर्टिकल Vastu tips in Hindi for business growth में सांझा किए जाए ।
Vastu Tips in Hindi for Business Growth:
Vastu tips for office/shop:
- यदि आपका ऑफिस है या आप घर से ही अपना बिजनेस चलाते हैं, तो आपको हमेशा उत्तर की दिशा में बैठकर ही अपना काम करना चाहिए । दुकान में अपना काउंटर भी उत्तर दिशा के भाग में ही रखें ।
- यदि किसी कारणवश आपके घर में या बिजनेस के स्थान पर उत्तर दिशा बाधित है, तो आपको उत्तर-पूर्व की दिशा को चुनना चाहिए, या फिर पूर्व दिशा में बैठकर ही बिजनेस करें ।
- आपको अपने बिजनेस के स्थान पर या ऑफिस पर गणेश जी की प्रतिमा जरूर होनी चाहिए क्योंकि गणेश जी को विघ्नहर्ता का दर्जा दिया गया है । ऐसे में आपकी बिजनेस की सभी परेशानियां आसानी से दूर होती है ।
Vastu tips – Color Remedy:
- वास्तु के अनुसार, रंगों का आपके ऊपर अत्यधिक प्रभाव पड़ता है । अगर आप भड़कीले रंगों को पसंद करते हैं, तो यह समय इनसे दूर रहने का हो सकता है । आपको इन्हें पहनने से भी बचना चाहिए ।
- क्योंकि अक्सर देखा गया है कि इन रंगों से आपके व्यापार के स्थान पर नकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है ।वहीं यदि आप हल्के रंगों को अपने ऑफिस के जगह पर इस्तेमाल करेंगे तो आपके व्यापार के साथ- साथ मानसिक रूप से भी यह मददगार हो सकते हैं ।
- आप अपने ऑफिस में या काम करने की जगह पर हल्के रंगों का पेंट करवा सकते है, जैसे की सफेद, हल्का नीला या गुलाबी ।
Vastu tips for Money:
- उत्तर दिशा को कुबेर का स्थान माना जाता है, इसीलिए आपके ऑफिस, फैक्ट्री या दुकान में कोई तिजोरी हो तो उसकी स्थापना आपको उत्तर या दक्षिण-पश्चिम दिशा में ही करनी चाहिए । जिसका मुंह यानी की दरवाजा उत्तर पूर्व में खुले ।
- यदि आपके बिजनेस में कैश-फ्लो नहीं आ रहा है। यानी की क्रेडिट-डेबिट में दिक्कत आ रही है तो आपको अपने सारे बुक-कीपिंग के रिकॉर्ड्स, रिसिप्ट और अकाउंट की स्टेटमेंट शीट को दक्षिण-पश्चिम दिशा में रख देना चाहिए । ऐसा करने से आपके बिजनेस में खूब पैसा आएगा ।
Vastu tips for business growth:
- आप अपने व्यापार में बिजनेस कार्ड का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको उसे बिजनेस कार्ड को उत्तर-पश्चिम की दिशा में रखना चाहिए ।
- यदि आपके पास बिजनेस कार्ड नहीं है, तो भी कोई बात नहीं । आप किसी पेपर पर अपना पूरा नाम लिखकर उसके साथ अपना टाइटल जोड़े और उत्तर-पश्चिम की दिशा में लगा दें । ऐसा करने से पहले एक बात का ध्यान रखें कि पेपर का रंग सफेद हो । आप सफेद रंग की जगह हल्का नीला या गुलाबी रंग के पेपर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं ।
- किसी भी बिजनेस को चलाने के लिए सेल्स और मार्केटिंग टीम का होना बहुत जरूरी है । यदि आपके बिजनेस में सेल कम आ रही है, तो आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है । जिससे बचने के लिए आपको, वास्तु के अनुसार, सेल्स और मार्केटिंग टीम के ऑफिस को उत्तर-पश्चिम की दिशा में ही स्थापित करना चाहिए ।
निष्कर्ष
इस आर्टिकल “Vastu tips in Hindi for business growth” में हमने आपको कई ऐसे अच्छे वास्तु टिप्स बता दिए है, जो आपके बिजनेस में 2 तरीकों से मदद कर सकते है:
- आपके नए बिजनेस की अच्छी तरक्की देने में,
- या, फिर आपके घाटे में चल रहे बिजनेस को लाभ की ओर ले जाने में ।
आपको अपने बिजनेस के स्थान पर भगवान के लिए जगह जरूर रखनी चाहिए । क्युकी भगवान के मर्जी के बिना एक पत्ता तक नही हिलता । इसलिए आप अपने बिजनेस में जो भी काम कर रहें है, उसमें भगवान का आशीर्वाद जरूर होना चाहिए ।
आपको अपने बिजनेस के स्थान पर, दुकान या फैक्ट्री में व्यापार वृद्धि यंत्र जरूर रखना चाहिए । यह व्यापार वृद्धि यंत्र आपको अमेजन से भी आसानी से मिल जायेगा । उम्मीद करते है की आपको इस आर्टिकल में साझा की गई जानकारी अच्छी लगी हो ।
नोट : एक बात का ध्यान रखें, यंत्र लेने से पहले आपको रिव्यू अच्छे से चेक कर लेने है और यंत्र ओरिजिनल ही खरीदना है ।
आप इसी तरह और बेहतरीन आर्टिकल हमारे ब्लॉग पर पढ़ सकते है – Archives को चेक करना न भूलें। कोई सुझाव हो, तो Instagram पर शेयर करें ।
Also Read:
- बिज़नेस में नहीं हो रही तरक़्क़ी? तो फॉलो करें ये Business Tips in Hindi
- Business Idea 2024: Online Mobile accessories business कैसे शुरू करें |
- 5 मनी मैनेजमेंट टिप्स जो आपके बिज़नेस को सफ़ल बनाएगी |
- 5 ऑनलाइन बिज़नेस जो low budget में शुरू किये जा सकते है |
हम केवल ब्लॉग ही नहीं पब्लिश करते | छोटे व्यापारियों को मदद करने के लिए एक Newsletter भी पब्लिश करते है, जिसका नाम है Sulekh | आप इसे भी Subscribe कर सकते है |
FAQs: Vastu tips in Hindi for business growth
-
व्यापार में तरक्की के लिए क्या करें?
बिजनेस में तरक्की हो इसके लिए आपको हमेशा व्यापार में इस्तेमाल किए जाने वाले सभी मशीनों और यंत्रों की पूजा करनी चाहिए । आप हर रोज अपना दिन इनकी पूजा के बाद ही शुरू करें।
-
दुकान में काउंटर कहां लगाएं?
कैश काउंटर को हमेशा दुकान के बाहरी ओर ही लगाना चाहिए । ऐसा करने से ग्राहकों को तो सुविधा होगी । साथ में आपका बिजनेस भी फले-फूलेगा । कैश काउंटर को उत्तर दिशा में रखने की कोशिश करें।
-
दुकान के सामने क्या नही होना चाहिए?
यदि आपकी दुकान के सामने कोई पेड़ या खंबा है, तो ऐसा होना अशुभ माना जाता है । साथ ही यह कोशिश करें कि लोगों की गाड़ियां पार्किंग से आपके दुकान का फ्रंट ब्लॉक न हो । इसलिए अपनी दुकान के फ्रंट में वाहनों की कम से कम पार्किंग रखें।
-
दुकान के गल्ले में क्या रखना चाहिए?
दुकान के गल्ले में आपको चांदी के सिक्के, सुपारी और पीपल के पत्ते पर सिंदूर से ॐ लिख कर रखना चाहिए । एक बात का ध्यान रखें कि आपको कभी भी अपने गल्ले को खाली नहीं रखना है।
-
व्यापार में वृद्धि के लिए क्या कोई यंत्र भी है?
इसके लिए आप व्यापार वृद्धि यंत्र की मदद ले सकते है, यह यंत्र भोजपत्र से लेकर तांबा, चांदी, सोने या स्फटिक से बना हो सकता है । इसे आप अपने बिजनेस या दुकान में उत्तर या पूर्व की दिशा में स्थापित करें । पूजन के समय इस यंत्र पर इत्र का छिड़काव करें।
Kumar Gaurav Singh is a Digital Marketer + SEO Content Writer for Business. He started freelancing in 2018 and now became the Top-Rated Upwork Freelancer. He is Specializing in Organic Business Growth to help brand grow online.