WhatYouRemind.in | Business Blog

कुछ ही महीनों में लाखों कमा कर देंगे, यह Festival season business ideas, अभी शुरू करें।

Festival season business ideas: भारत में हर महीने एक न एक त्यौहार मनाया जाता है। जानते है, यह त्यौहार भारत की अर्थव्यवस्था के लिए कितना ज़रूरी है? चलिए यह जानते है की अर्थव्यवस्था में त्योहारों के क्या मायने है? 

हर एक त्यौहार भारत में रहने वाले लोगों के साथ-साथ यहाँ के छोटे बिज़नेस, MSME सेक्टर और मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्री को फ़ायदा पहुँचाती है।

festival-season-business-ideas-in-hindi

आप खुद ही देखिये, अगस्त से लेकर मार्च तक यहाँ त्योहारों का ही सीजन रहता है।  जिसमे मुख्य है – राखी, दशहरा, दीपावली, छठ पूजा, क्रिस्टमस, बसंत पंचमी और होली।

इन सभी त्योहारों को थोड़ा विस्तार से देखिये। ऐसी कितनी ही इंडस्ट्री है, जिन्हें इन त्योहारों से खूब मुनाफ़ा होता है / जैसे कि डेकोरेटिव लाइट्स, मिट्टी के दीये, पूजा सामग्री और इलेक्ट्रॉनिक चीजे। 

यदि आप भी बिज़नेस करना चाहते है, और कोई अच्छा बिज़नेस आइडिया खोज रहे है, तो ये Festival season business ideas आपके लिए है। इसके लिए आपको छोटे से निवेश की ज़रूरत पड़ेगी, और आपका बिज़नेस शुरू हो जायेगा, और तो और मोती कमाई की भी उम्मीद है।  

5 Festival season business ideas:

जो Festival season business ideas हम आपको बताने जा रहे है, उन्हें ऑनलाइन और ऑफलाइन, दोनों माध्यम से किया जा सकता है। ऑनलाइन में आपको रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया से गुजरना होगा। 

जबकि ऑफलाइन माध्यम में आपकी किसी बाज़ार में कोई छोटी दूकान लेनी होगी। आप कॉस्ट-कटिंग के लिए अस्थाई तौर पर भी कोई जगह ले सकते है।  

पूजा सामग्री

भारत एक धार्मिक देश है, यहाँ लोगों की आस्था अपने धर्मो तक ही सिमित नहीं है। लोग अपने त्योहारों को भी बहुत अच्छे से अपने परिवार के साथ मनाना चाहते है। कई जगह तो यह परिवार से आगे जा कर एक समुदाय में मनाने लायक है। 

ऐसे में हर एक त्यौहार से कोई विशेष भगवान जुड़े है। जैसे की दीपावली श्री राम के अयोध्या आने की वजह से मनाया जाता है और क्रिस्टमस जीशु के जनम के पावन अवसर पर।  

भारत में पूजा सामग्री का मार्किट साइज़ 250 हज़ार करोड़ का है। जिसमें की पूजा के लिए थालिया,दिये और कपूर आते है। यह तो कुछ ही चीजे है, जिन्हें मैंने इस आर्टिकल में शेयर किया है। ऐसे और भी है।  

Festival season business ideas के लिए आपको यह ध्यान रखना है कि किस त्यौहार में पूजा विधि क्या है? जैसे की रक्षा बंधन में केवल पूजा थाली और दिये की ज़रूरत पड़ती है। वही दीपावली में हवन के साथ-साथ लक्ष्मी पूजा भी होती है। 

इस तरह आप त्यौहार के हिसाब से पूजा सामग्री का स्टॉक अपने बिज़नेस के लिए खरीदें। सीज़नल होने के साथ, ये आसानी से बिक जायेगा। 

मिट्टी के दिये

नवरात्री से लेकर, दिवाली तक इन दीयों की ख़पत रहती है। इसलिए इनकी डिमांड भी लोगों के बीच हमेशा रहती है। ऐसा अक्सर होता है कि लोग पारम्परिक तरीके से भी त्यौहार मनाना चाहते है। इस लिए वे अपने घरों में जलाने के लिए मिटटी की दिये ही इस्तेमाल करते है।  

आप भी Festival season business ideas में मिट्टी के दिये खुद से बना कर या बने-बनाये दिये ख़रीद कर इस बिज़नेस को शुरू कर सकते है।  

इसके लिए आपको किसी लाइसेंस की भी ज़रूरत नहीं है। आपको इसके लिए रॉ-मटेरियल भी आसानी से मिल जायेगा। आपको यदि दिये बनाने के लिए मशीन चाहिए, तो आप indiamart पर जा सक supplier चेक कर सकते है। मशीन की कॉस्ट ज़्यादा नहीं होती।   

डेकोरेशन स्टोर:

डेकोरेशन स्टोर भी त्योहारों के सीजन में किया जाने वाला एक कमाल का बिज़नेस है। इसके लिए आपको थोड़ा पैसा ज़रूर निवेश करना होगा। जैसे के आपके पास डेकोरेशन करने के लिए केवल LED लाइट्स ही नहीं, रंगोली और फूल-माला भी होने चाहिए।  

क्युकी आपके पास आपने वाले कस्टमर को क्या पसंद आये आप नहीं जानते। यदि आपके पास मल्टीप्ल आइटम्स रहेंगे, तो कस्टमर की ज़रूर के अनुसार उन्हें आसानी से बेचा जा सकता है। 

ऐसा अक्सर देखा गया है की त्योहारों से सीजन में decoration store की सेल 20% से अधिक बढ़ जाती है। यदि आप यह बिज़नेस ऑफलाइन की जगह ऑनलाइन कर रहे है, तो बेचना और भी आसान होता है। 

गिफ्ट शॉप

ऐसा हर एक त्यौहार में होता है, कोई गिफ्ट देने वाला होता है, तो किसी को गिफ्ट मिलने पर ख़ुशी होती है। हमारे लोग की सोशल मीडिया फीड इस तरह की ख़ुशी से वाकिफ़ है। फाइनेंसियल एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, 64% लोग अपने परिवार को गिफ्ट देते है।  

इसलिए Festival season business ideas में गिफ्ट शॉप का बिज़नेस बहुत कमाल का बिज़नेस है। क्युकी आपको त्योहारों के अनुसार अपने दूकान पर स्टॉक रखना होगा। आपको पहले से ही आपकी दूकान को त्यार करना होगा।  

आप गिफ्ट के लिए वॉच, भगवानों की मूर्तियां, लॉफिंग बुद्ध, दिवार घड़ी इत्यादि रख सकते है। अगर आप ऑनलाइन बिज़नेस करते है तो और भी कई छोटी आइटम्स और गैजेट्स स्टॉक में रख सकते है। 

LED लाइट्स

इंडिया टुडे की रिपोर्ट में यह बताया गया था कि वर्ष 2022 के पहली आधे साल में चीन से $710 मिलियन डॉलर के led लाइट इम्पोर्ट किये गए थे। मुझे लगता है अब आपको यह बताने की ज़रूरत नहीं है कि भारत में led लाइट्स का कितना बड़ा बाजार है।  

Festival season business ideas में इन led लाइट्स की डिमांड खूब रहती है क्युकी हर के घर में सजावट से लेकर सेल्फ़ी फ़ोटो तक, यह इस्तेमाल की जाती है।  

यह बिज़नेस काम लागत में शुरू किया जा सकता है, क्युकी LED लाइट की कीमत ₹25 से शुरू हो जाती है, और ₹10000 तक भी जाती है।  

इस बिज़नेस में मार्जिन में 35-50% का होता है। तो आप समझ ही गए होंगे कि आपको इन त्योहारों पर कौन सा बिज़नेस शुरू करना चाहिए।

ज्वेलरी और चूड़िया

हर घर की रौनक वहां की महिलाये होती है। ऐसा माना जाता है कि यदि आपके घर में महिलाएं खुश है, तो आपको माँ लक्ष्मी का आर्शीवाद मिलता रहेगा और आपकी उन्नति रुकेगी नहीं।  

Festival season business ideas में ज्वेलरी और चूड़ियों का बिज़नेस मोटी कमाई वाला साबित हो सकता है।  ऐसा इसलिए, क्युकी गोल्ड बहुत कीमती है। 

इसलिए महिलाएं आर्टिफीसियल ज्वेलरी को ज्यादा तवज्जों देती है। त्योहारों के समय में यह बिज़नेस छोटे से ठेले पर शुरू किया जा सकता है। 

हर प्रोडक्ट में 50% मार्जिन मिलेगा। आप आराम से ₹100 से ₹500 तक इन ज्वेलरी को बेच सकते है। साथ ही इस बिज़नेस में रिटर्न्स और रिफंड का कोई कांसेप्ट नहीं होता।   

मिठाई, ड्राई फ्रूट्स और स्नैक

किसी भी त्यौहार में अगर मिठाइयों को दूर कर दो, तो वे त्यौहार नहीं रह जाते है। ऐसे भी बिना मिठाई, ड्राई फ्रूट्स और स्नैक के त्यौहार नहीं मनाना चाहिए। ऐसे में आप Festival season में इस प्रोडक्ट को भी बेच कर मोटी कमाई कर सकते है।  

भारत में कई FMCG ब्रांड्स ने भी इसी तरह अपना बिज़नेस बनाया है। जैसे की Haldiram’s, Kitchens of India, Aashirvaad, MTR, Gits, Bikaaji, जैसे कई पॉपुलर फूड ब्रांड है। यह सभी, दिवाली में अच्छी पैकेजिंग के साथ लाई गिफ्ट आइटम वाले प्रोडक्ट लॉन्च करते है ।

दिवाली में गिफ्ट देने का रिवाज है। लोग दिवाली में एक-दूसरे को गिफ्ट देने में इस्तेमाल करते है। तो इन त्योहारों की सीजन में मिठाई, ड्राय फ्रूट्स और स्नैक्स का बिजनेस खूब चलता है। 

आप डिस्ट्रीब्यूटर से कम दाम में इन कंपनियों द्वारा बनाए ब्रांडेड मिठाइयां, ड्राई फ्रूट्स और स्नैक्स की पैकेट खरीद सकते हैं और 10 से 15% के मार्जिन पर सेल में भेज सकते हैं।

पारंपरिक परिधान

पारंपरिक परिधान में साड़ी, लहंगा, कुर्ता, कुर्ती, और अन्य वस्त्र आते है। त्योहारों के समय में इन पारंपरिक परिधान की बिक्री अधिक मात्रा में होती है। इस तरह के व्यापार को करने के लिए आपके पास कुछ पैसे जरुर होने चाहिए। 

पारंपरिक परिधान के बिजनेस को करने के लिए कम से कम 15 से 20000 रुपए का निवेश करने की जरूरत पड़ सकती है। यदि आपके पास कपड़े से जुड़े किसी भी बिजनेस में काम करने का अनुभव होगा तो वह यहां पर काम आएगा। 

पारंपरिक परिधान बेचने का बिजनेस करने के लिए आपको केवल एक बात का ध्यान रखना है, की आपको अपनी टारगेट मार्केट पता होनी चाहिए। अपने बिजनेस के कस्टमर और लेटेस्ट ट्रेंड के बीच तालमेल बनाकर चलेंगे, तो आप एक अच्छा व्यवहार खड़ा कर सकते हैं। 

निष्कर्ष

ऊपर बताए गए सभी बिजनेस आइडिया Festival season business ideas मैं आते हैं। किसी भी आयु वर्ग के लोग, कम या अधिक पढ़े हुए लोग, मध्यम परिवार से आने वाले, ऊपर बताए गए बिजनेस आइडिया को लेकर अपना खुद का कोई व्यापार शुरू कर सकते हैं। 

आपको Festival season business ideas मैं कौन सा आईडिया सबसे ज्यादा पसंद आया? आप नीचे कमेंट सेक्शन में हमें बता सकते हैं। यदि ब्लॉग से जुड़ा आपका कोई सुझाव हो या आप भविष्य में कोई टॉपिक पर आर्टिकल चाहते हैं, उसके बारे में भी हमें जरूर बताइए ।

आप इसी तरह और बेहतरीन आर्टिकल हमारे ब्लॉग पर पढ़ सकते है – Archives को चेक करना न भूलें। कोई सुझाव हो, तो Instagram पर शेयर करें ।

Also Read:

हम केवल ब्लॉग ही नहीं पब्लिश करते | छोटे व्यापारियों को मदद करने के लिए एक Newsletter भी पब्लिश करते है, जिसका नाम है Sulekh | आप इसे भी Subscribe कर सकते है |

FAQs- Festival season business ideas

  • त्यौहार के समय कौन सा बिज़नेस करने अच्छा है?

    त्योहारों के समय बिज़नेस मिटटी के दीये, led लाइट्स, डेकोरेशन, मिठाई, स्नैक्स इत्यादि के बिज़नेस अच्छा है। क्युकी इसमें बिक्री और मुनाफ़ा तेज़ी से होता है।

  • त्यौहार के सीजन में कस्टमर को कैसे लुभाए?

    त्यौहारों में ग्राहक लुभाने और जोड़ने के लिए सोशल मीडिया का प्रयोग करें। उनको अपने स्टोर पर आने के लिए डिस्काउंट दें। हो सके तो गूगल और फेसबुक विज्ञापन भी दें।

Exit mobile version