Business Tips in Hindi: बिज़नेस की सफलता सरकारी नौकरी के चकाचौंद से कोसो दूर है। न जानते हुए भी मासूम लोग व्यापारियों को वो इज़्ज़त नहीं देते, जो वह एक सरकारी नौकर को दे रहे है। यकीन नहीं, तो बिहार जा कर देखिये।
ऐसे में एक नया व्यापारी, जिसके पुरे परिवार में से किसी ने कभी बिज़नेस नहीं किया, वह कैसे अपने बिज़नेस को बढ़ा सकता है। तो चलिए इस आर्टिकल “Business Tips in Hindi” में आपको यह बताया जाये की किस तरह एक पहली जनरेशन का बिज़नेसमैन, जिसके पास गाइडेंस नहीं है, वह कैसे अपना बिज़नेस आसानी से चला सकता है।
आपको एक बात का ध्यान रखना है कि यह सारे बिजनेस टिप्स केवल नए अनुभवहीन व्यापारियों के लिए हैं। यदि आप को तीन से ज्यादा साल बिजनेस करते हुए हो गए हैं, तो आप अपने अनुभव की बदौलत इससे ज्यादा ही सीख चुके होंगे। अगर नहीं, तो आप भी इस आर्टिकल को अंत तक पढ़िए।
5 Business tips in Hindi जो हरेक नए व्यापारी को फॉलो करनी चाहिए👇🏻
1. बिज़नेस से जुड़े अच्छे और अनुभवी लोगों से दोस्ती करें।
बिजनेस में जुड़े अच्छे लोगों से दोस्ती करने का मतलब यह हुआ कि आप उन लोगों के साथ अपना मेल-जोल बढ़ाएं, जो लोग आपके व्यवसाय में अनुभवी है। यदि आप ऐसा करते है तो आपको आपका बिजनेस को चलाने में मदद मिलती रहेगी ।
यह मदद आपको अच्छी सलाह के रूप में, पूंजी के रूप में, या फिर भविष्य में होने वाले नए बदलावों से अवगत कराने के रूप में हो सकती है। आपको इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि अनुभवी व्यापारियों के साथ मेल-जोल रखने से आपको अपना व्यावसायिक दृष्टिकोण बनाए रखने के लिए भी मार्गदर्शन मिलता रहेगा । साथ में आपको नेटवर्किंग में भी अनुभवी व्यापारियों से मदद मिल सकती है क्युकी आपकी सोच में ज़्यादा फर्क नहीं होगा।
ऐसा देखा गया है कि सरकार द्वारा बनाई गई नई पॉलिसी जैसे कि GST, जैसे बदलावों से बिजनेस को कुछ समय के लिए नुकसान झेलना पड़ा था । ऐसे में यदि कोई अनुभवी व्यक्ति अगर आपके मित्र मंडली में हो, तो उनके अनुभव से अच्छा मार्गदर्शन मिल सकता है । सही और अनुभव लोग न केवल अपने अनुभव से मदद करेंगे, बल्कि ऐसे लोग आपको बिजनेस में आने वाली नई चुनौतियों से भी अवगत कराएंगे और इनसे निपटाने की प्रेरणा देंगे ।
2. फाइनेंस और कैश-फ़्लो को अच्छे से समझें।
बिजनेस फाइनेंस और कैश-फ़्लो को समझना नए बिजनेसमैन के लिए काफी मुश्किल साबित होता है। क्योंकि अक्सर नए बिजनेस capital के अभाव में फेल हो जाते हैं। ऐसे में आपको बिजनेस करने से पहले बिजनेस फाइनेंस और कैश-फ़्लो के बारे में अच्छे से समझना बेहद जरूरी है।
बिज़नेस चलने के लिए आपको पैसा चाहिए क्युकी आपको अपने एम्प्लोयी की सैलरी देनी है, रॉ मटेरियल खरीदना है और हो सकता है ट्रेवल भी करना पड़े। बिजनेस फाइनेंस का मतलब यह होता है कि आपको अपने बिजनेस में पैसों और assets का एक ऐसा बैलेंस बनाकर चलना होगा कि आपका बिजनेस के ऑपरेशन आसानी से चलते रहे।
इसमें कुछ बेहद ही बुनियादी सवाल आते हैं, जिसका उत्तर हर एक बिजनेस करने वाले व्यक्ति को मालूम होना ही चाहिए जैसे की:
- मुझे अपने बिजनेस के लिए कैपिटल कहां से आसानी से मिल सकता है ?
- मुझे अपने बिजनेस के लिए कितना बजट चाहिए जिसे मैं बिजनेस ऑपरेशन में खर्च करूंगा ?
- मुझे अपने बिजनेस के लिए कहां पर पैसे निवेश करने चाहिए, बिजनेस एसेट खरीदने के लिए या फिर अपने ऑपरेशंस बढ़ाने के लिए ?
- मुझे अपने बिजनेस पर खर्च या निवेश किए गए पैसों पर कितना ROI मिल रहा है या मिल सकता है ?
वही कैश-फ़्लो का मतलब यह होता है कि आपका बिजनेस में कितना पैसा बहार से आ रहा है। पॉजिटिव कैश-फ़्लो का मतलब यह होता है, कि आपका बिजनेस प्रॉफिट में चल रहा है। नेगेटिव कैश-फ़्लो का मतलब यह होता है, कि आपका बिजनेस घाटे में है। यह कैश-फ़्लो आपका बिजनेस में होने वाले सभी खर्चों को निकालने के बाद ही कैलकुलेट किया जाता है।
3. ऑनलाइन माध्यम में अपना बिज़नेस पहले स्थापित करें।
पुराने तरीके से बिजनेस करने और ऑनलाइन माध्यम से बिजनेस करने में, यही फर्क है कि पहले आपको बिजनेस करने के लिए अधिक कैपिटल की जरूरत पड़ती थी। जब की ऑनलाइन माध्यम में ऐसा नहीं है।
यदि आप किसी भी बिजनेस को ऑनलाइन शुरू करते हैं, तो इसमें आपको कम पैसे की जरूरत पड़ती है। साथ ही में आप अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने बिजनेस के लिए ग्राहक खोज सकते हैं।
मुख्यरूप से ऑनलाइन माध्यम से बिजनेस करने में आपको इस तरह के फायदे हो सकते हैं:
- आप अपने बिजनेस को कम पूंजी में शुरू कर सकते हैं। क्योंकि ऑनलाइन माध्यम में आपको बड़े कैपिटल की आवश्यकता नहीं होती है।
- इसके पीछे का कारण यह है कि आपको अपने नए बिजनेस के मार्केटिंग करने के लिए ज्यादा बजट की जरूरत नहीं है। आप आसानी से भी गूगल और फेसबुक विज्ञापन के सहारे अपने बिजनेस को तेज़ी से बढ़ा सकते हैं।
- डिजिटल मार्केटिंग करने के अलावा यदि आप अपनी बिजनेस वेबसाइट बनाएंगे तो आपका बिजनेस 24 घंटे ग्राहकों के लिए खुला रहेगा। जो ऑफलाइन स्टोर में करना मुमकिन नहीं है।
- वहीं पर ऑफलाइन स्टोर की पहुंच किसी सीमित क्षेत्र में होती है। जबकि ऑनलाइन माध्यम में ऐसा नहीं होता। आप दुनिया के किसी भी कोने में अपने बिजनेस के लिए नए ग्राहक आसानी से खोज सकते हैं।
- यदि आप अपनी बिजनेस वेबसाइट पर आने वाले ग्राहकों का डाटा आसानी से जुटा लें। तो आप उनकी पसंद-नापसंद के अनुसार अपने बिजनेस के प्रोडक्ट और सर्विसेज को बेहतर कर सकते हैं।
- ऑनलाइन माध्यम की एक खासियत यह भी है कि इसको स्केल करना बेहद आसान होता है। जबकि ऑफलाइन बिजनेस में इसके लिए एक बड़ा निवेश करने की जरूरत पड़ती है।
4. अपने बिज़नेस रिस्क और रिवॉर्ड के बारे में पहले जान लीजिये।
किसी बिज़नेस में रिस्क और रिवॉर्ड चूहे-बिल्ली जैसे होते है। वो हर्षद मेहता ने भी बोला था न “रिस्क है तो इश्क़ है।” हर बिज़नेस में रिस्क होता है। ज़्यादा रिस्क माने ज़्यादा पैसा। पर नए बिज़नेसमैन को शुरुआत में थोड़ा ज़्यादा रिस्क उठाना चाहिए। क्युकी अपने बिज़नेस की शुरुआत में आपको ज़्यादा कुछ खोने का डर नहीं होता।
बिज़नेस के रिस्क-रिवॉर्ड के बारे में समझने के लिए एक आपको उदाहरण देता हूँ। गूगल कंपनी ने वर्ष 2006 में यूट्यूब को 1.65 बिलियन डॉलर देकर खरीदा था। क्या आप जानते है। इसका रिवॉर्ड क्या मिला ?
गूगल कंपनी द्वारा किये गए इस निवेश का 160% return तकरीबन 132.1 बिलियन डॉलर मिला। दुनिया की टॉप वैल्युएबल कंपनी में तीसरे स्थान पर है।
ठीक इसी तरह आपको भी अपने बिज़नेस को बढ़ाने के लिए जोखिम उठाने पड़ेंगे। यह रिस्क ग्रोथ के लिए, बेहतर टीम बनाने के लिए, कॉस्ट-कटिंग या फिर मार्किट डिमांड के लिए उठाये जा सकते है। एक अच्छा बिज़नेसमैन वही है, जो अपने बिज़नेस के रिस्क और रिवॉर्ड को सही से समझे और उसे हासिल करने के लिए निर्णय ले।
5. अपने बिज़नेस कॉम्पिटिटर के बारे में सारी जानकारी निकाल लें।
आप अपने बिज़नेस कॉम्पिटिटर के बारे में जानकारी निकालें। ऐसा करने से आपको अपने प्रोडक्ट को अपने ग्राहकों के आगे कैसे रखना है, यह पता चलेगा। साथ ही आप यह भी सीखेंगे की मार्केट में आपके प्रोडक्ट की डिमांड कितनी है। कोई भी नया बिज़नेसमैन जब यह जान जाए की मार्किट में ग्राहक आपके बिज़नेस से क्या अपेक्षा कर रहा है, तो आप उसे अच्छे से काउंटर कर सकते है।
अगर आप सीरियस है अपने कॉम्पिटिटर से आगे निकलने के लिए, तो आप यह स्ट्रेटेजी को अपने बिज़नेस में इस्तेमाल कर सकते है:
- आप उन कॉम्पिटिटर को खोजिये जिसका बिज़नेस ठीक आपके बिज़नेस से मेल खता हो, यानी की आप दोनों का प्रोडक्ट एक जैसा हो।
- आप SEMrush, Ahrefs, SpyFu, or SimilarWeb जैसे ऑनलाइन टूल का इस्तेमाल करें, जो आपको यह जानने में मदद करेगी की आपके कॉम्पिटिटर किस तरह के कीवर्ड को यूज़ कर रहे है।
- अपने कॉम्पिटिटर के वेबसाइट, ब्लॉग, नई अपडेट, कस्टमर सपोर्ट पेज और डिस्काउंट को जरूर एनालाइज करें। क्युकी आपको पता लगेगा की वे लोग क्या करके अपने बिज़नेस में सेल ला रहे है।
- अपने कॉम्पिटिटर की सोशल मीडिया प्रोफाइल ज़रूर चेक करें, जिससे आपको यह पता लग जाये की आपके बिज़नेस के लिए कोनसा प्लेटफार्म सबसे अच्छा है।
- आखिरी में आपको यह करना है कि ऊपर बताई गई सभी पॉइंट्स की एक चेकलिस्ट बना लेनी है, और हर एक कंपटीटर को अच्छे से एनालाइज करना है।
जो भी बदलाव समय के साथ आपके कंपटीटर करें, आपको भी उसे छोटे स्तर पर करके देखना चाहिए । क्योंकी ऐसा करने से आपका बिजनेस समय के साथ रिस्क-फ्री आगे बढ़ता रहेगा ।
ऊपर बताई गई बिजनेस टिप्स आपके लिए न्यू हो सकती है । पर आपको इनको जरूर फॉलो करना है । यदि आपकी नीव ही कमजोर रहेगी, तो आने वाले समय में कोई भी नया बिजनेस आपके बिज़नेस में सेंध लगा सकता है ।
चलिए एक बार फिर से नजर डाल लें ऊपर बताए गए सभी पॉइंट्स पर जो business tips in hindi में शेयर किये गए है। 👇🏻
- ✅ बिज़नेस से जुड़े अच्छे और अनुभवी लोगों से दोस्ती करें।
- ✅ फाइनेंस और कैश-फ़्लो को अच्छे से समझें।
- ✅ ऑनलाइन माध्यम में अपना बिज़नेस पहले स्थापित करें।
- ✅ अपने बिज़नेस रिस्क और रिवॉर्ड के बारे में पहले जान लीजिये।
- ✅ अपने बिज़नेस कॉम्पिटिटर के बारे में सारी जानकारी निकाल लें।
आप इसी तरह और बेहतरीन आर्टिकल हमारे ब्लॉग पर पढ़ सकते है – Archives को चेक करना न भूलें। कोई सुझाव हो, तो Instagram पर शेयर करें ।
Also Read:
- Business Idea 2024: Online Mobile accessories business कैसे शुरू करें |
- 5 मनी मैनेजमेंट टिप्स जो आपके बिज़नेस को सफ़ल बनाएगी |
- 5 ऑनलाइन बिज़नेस जो low budget में शुरू किये जा सकते है |
हम केवल ब्लॉग ही नहीं पब्लिश करते | छोटे व्यापारियों को मदद करने के लिए एक Newsletter भी पब्लिश करते है, जिसका नाम है Sulekh | आप इसे भी Subscribe कर सकते है |
FAQs: Business Tips in Hindi
-
सबसे सफल बिजनेस कौन सा है?
कोई भी बिजनेस सफल या असफल नहीं होता। यह आपके माइंडसेट पर निर्भर करता है कि आप किस तरह बिजनेस को पहले दिन से ही प्रॉफिट में चलते हैं। यदि आप ऐसा लगातार करने में सक्षम हो जाते हैं, तो आप बिजनेस को बहुत आगे ले जा सकते हैं।
-
5000 में कौन सा बिजनेस कर सकते हैं?
5000 के निवेश में शुरू किए जाने वाले बिजनेस की लिस्ट में ब्लॉगिंग, ट्यूशन सर्विस, फ्रीलांसिंग, कंटेंट राइटिंग, मार्केटिंग, डिजिटल मार्केटिंग और टिफिन सर्विस इत्यादि आते हैं ।
-
बिजनेस की शुरुआत कैसे करनी चाहिए?
बिजनेस की शुरुआत एक अच्छे माइंडसेट के साथ करनी चाहिए। कोई भी नया बिजनेस शुरू करने से पहले आपके पास एक बिजनेस प्लान होना चाहिए। जहां पर सभी खर्चो और निवेश का एक पूरा ब्योरा आपके पास अवश्य होना चाहिए। बिजनेस का एक नियम आपको याद रखना चाहिए कि पहले दिन से ही बिजनेस प्रॉफिट में हो। अगर आप ऐसा बरकरार रखते हैं, तो आप बिजनेस की अच्छी शुरुआत कर सकते हैं ।
-
बिना पैसा लगाए कौन सा बिजनेस किया जा सकता है?
ऐसा कोई बिजनेस नहीं है, जिसे बिना निवेश के शुरू किया जा सकता हो। हर एक बिजनेस आपसे कुछ ना कुछ जरूर मांगती है। कभी यह पैसे के रूप में होता है तो कभी यह समय के रूप में होता है ।लेकिन फिर भी बिना पैसा लगाए या कम लागत में अगर आप कोई बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो ऑनलाइन बिजनेस शुरू कीजिए ।
-
12 महीने चलने वाला बिजनेस कौन सा है?
वैसे तो कई सारे बिजनेस है जिन्हें आप सालों साल चला सकते हैं। पर मुख्य रूप से साल के 12 महीने चलने वाले बिजनेस में फोटोग्राफी, ट्यूशन, ब्यूटी पार्लर, बेकरी के बिजनेस, किरयाना दुकान, मोबाइल शॉप, मोबाइल रिपेयरिंग, इत्यादि आते हैं। साल के हर एक महीने में ग्राहकों की डिमांड इन बिजनेस में बनी रहती है।
-
घर पर कौन से बिजनेस शुरू किया जा सकते हैं?
जितने भी ऑनलाइन बिजनेस है, उसे आप घर बैठे शुरू कर सकते हैं। इसमें ब्लॉगिंग, डिजिटल मार्केटिंग, कंटेंट राइटिंग इत्यादि आते हैं। क्योंकि इसमें शुरुआत करने के लिए आपको केवल एक अच्छे स्पीड वाला इंटरनेट और एक बजट लैपटॉप की जरूरत है। इसीलिए यह बिजनेस घर बैठे शुरू किया जा सकते हैं ।
Kumar Gaurav Singh is a Digital Marketer + SEO Content Writer for Business. He started freelancing in 2018 and now became the Top-Rated Upwork Freelancer. He is Specializing in Organic Business Growth to help brand grow online.