Site icon WhatYouRemind.in | Business Blog

About

About Us- WhatYouRemind.in ब्लॉग की शुरुआत वर्ष 2018 में की गयी थी | उस समय से इस ब्लॉग पर कुछ ख़ास काम नहीं किया गया था | क्युकी मुझे यह नहीं पता था की ऐसा क्या करने से ब्लॉग पर ट्रैफिक आये | लेकिन हर महीने इक्का-दुक्का पोस्ट लिखने के बात, कम से कम 2023 आ गया है |

इन पांच सालों में मैंने ब्लॉगिंग से बहुत कुछ सीखा | ख़ास कर WhatYouRemind पर बिना किसी कंटेंट स्ट्रेटेजी के मैंने 60 डिटेल में आर्टिकल लिख डालें | पर अब, 5 साल बाद मेरा विज़न और क्लियर हो गया है |

WhatYouRemind का एक अर्थ है – “आप क्या याद रखें” | इस ब्लॉग पर पब्लिश किये जाने वाले आर्टिकल भी यही प्रश्न का उत्तर देंगे | यह ब्लॉग आपको बिज़नेस से जुड़ीं असीम जानकारी देगा | जिसे आप अपने बिज़नेस को सफल बनाने के लिए इस्तेमाल कर सकते है |

About Us: WhatYouRemind का उद्देश्य क्या है?

जब मैंने इस ब्लॉग को शुरू किया था, तब मेरे पास विकल्प नहीं थे की मैंने किस टॉपिक पर काम करूँगा | परन्तु अब मेरे पास फ्रीलांसिंग का 4 साल का अनुभव है | मैंने अपने फ्रीलांसिंग करियर के दौरान 20+ अलग बिज़नेस और बिज़नेस ओनर के साथ काम किया |

इस वजह से मुझे ऐसे कई बिज़नेस, बिज़नेस प्लान और बिज़नेस मॉडल की समझ आ गयी है, जो भारत में हाल-फिलहाल प्रचलन में नहीं है | लेकिन इसी का भविष्य है | क्युकी वह नयी तकनीक और इंफ्रास्ट्रक्चर से जुडी हुई है |

उदहारण के तौर पर ऑटोमेशन को ही ले लीजिये | भारत के छोटे सत्तर के बिज़नेसमैन आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल नहीं करते | पर इस की ज़रूरत हर जगह है | जैसे की सोशल मीडिया अकाउंट मैनेज करने में, बैंकिंग-पेमेंट ईमेल हासिल करने में, और तो और आपके बिज़नेस में काम करने वाले लोगों को जॉब पर रखने में भी |

जो बिजनेसमैन इन तकनीक का इस्तेमाल नहीं करते, जैसे की UPI, QR payments, Sales ईमेल और GoogleMyBusiness, वह इस प्रतिस्पर्धा की दौड़ में पीछे छूट जाते है | अतः आपको भी इन सभी नयी तकनीक का इस्तेमाल अपने बिज़नेस को सही से करने और सफल बनाने में करना चाहिए |

WhatYouRemind ब्लॉग को बनाने के पीछे के कारण की बात करूँ तो आपको जान कर हैरानी होगी की पहले मेरा इस ब्लॉग पर काम करने का कोई विज़न नहीं था | पर अब 5 साल बाद मैंने अपने जीवन के अनुभव से यह जाना की हर एक इंसान, हर एक जानकारी नहीं रखता है | सब लोग अलग है, सब की फील्ड अलग है, और सब के अनुभव भी |

ऐसे में हर एक किसी एक सोच से जोड़ना बहुत कठिन काम है | प्रतेक व्यक्ति अगर यह समझ जाये की जॉब करने के बजाय बिज़नेस ही एक अच्छा विकप्ल है, तो भारत में बेरोज़गारी कितनी कम हो जाये |

इसी तरह की सोच से आपको जोड़ने के किये WhatYouRemind ब्लॉग को नयी जानकारी से अपडेट किया जायेगा | ताकि आप बिज़नेस के बारे में कुछ नया सीख सके | एक बात और जो हमारे इस ब्लॉग की अन्य ब्लॉग से अलग बनती है, वह यह है कि यह ब्लॉग आपको बेहद सरल हिंदी भाषा में लिखा जायेगा | जिससे की हर कोई, मिडिल क्लास, हाई क्लास पास या कॉलेज ड्रॉपआउट भी आसानी से इसे पढ़ और सीख सके |

WhatYouRemind केवल ब्लॉग तक ही सिमित नहीं है | इन 5 सालों में हमने WhatYouRemind को एक ब्लॉग से आगे बढ़ाया है | आप WhatYouRemind के और भी जगह ढूंढ सकते है |

WhatYouRemind Products:

यदि आप इंटरनेट पर नहीं है तो आप इस दुनिया में है ही नहीं | इसलिए हम भी अपनी उपस्थिति हर प्लेटफार्म पर दर्ज़ करते है | आप WhatYouRemind से अन्य माध्यम से भी जुड़ सकते है |

Exit mobile version